भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने बांग्लादेश को हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक समय काफी फंसी हुई थी लेकिन रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने आखिर में आकर 42 रनों की पारी खेलकर टीम को हार से बचा लिया और एक रोमांचक जीत टीम को दिला दी।
भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए सिर्फ 145 रन बनाने थे लेकिन भारतीय टीम ने सिर्फ 74 रन तक ही सात विकेट गंवा दिए। यहां से ऐसा लगा कि बांग्लादेश इस मुकाबले को जीत लेगी लेकिन इसके बाद अश्विन और श्रेयस अय्यर ने आठवें विकेट के लिए 71 रनों की अविजित साझेदारी कर भारत को एक यादगार जीत दिला दी। इस दौरान अश्विन ने 62 गेंद पर 42 और अय्यर ने नाबाद 29 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।
रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
रविचंद्रन अश्विन की बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
अश्विन ने जबरदस्त पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। वो टेस्ट क्रिकेट के महान प्लेयर्स में से एक हैं।
अश्विन ने क्या जबरदस्त पारी खेली है। वो ऐसे समय में आए जब टीम 7 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिला दी।
अश्विन ने एक बार फिर भारत के लिए कर दिखाया।
अश्विन की इस पारी को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। टेस्ट क्रिकेट में कोई भी उनके आस-पास नहीं है।
अश्विन अपने से बेहतर टेस्ट प्लेयर के साथ हाथ मिलाए।
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं।
रविचंद्रन अश्विन भारत के सहसे अहम टेस्ट प्लेयर हैं। इसमें कोई शक ही नहीं है।
अश्विन ने इस पारी के साथ होम टेस्ट सीरीज के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।