बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम (Taijul Islam) ने चटोग्राम टेस्ट मैच में (BAN vs IND) विराट कोहली (Virat Kohli) के विकेट को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली का विकेट उनके लिए इतना बड़ा नहीं है कि उससे उनके करियर पर कोई असर पड़े।
दरअसल तैजुल इस्लाम ने भारत की पहली पारी के दौरान एक जबरदस्त गेंद पर विराट कोहली को आउट कर दिया। विराट कोहली सिर्फ एक रन ही बना सके और तैजुल इस्लाम की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। गेंद टप्पा पड़ने के बाद टर्न हुई और कोहली जब तक कुछ समझ पाते उनके पैड्स में जाकर लगी और उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा। कोहली के अलावा तैजुल इस्लाम ने चेतेश्वर पुजारा को भी आउट किया। जब ऐसा लगा कि पुजारा शतक बना लेंगे तभी तैजुल ने एक खूबसूरत गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया।
विराट कोहली को मैं पहले भी आउट कर चुका हूं - तैजुल इस्लाम
तैजुल इस्लाम के मुताबिक विराट कोहली का विकेट उनके लिए इतना कुछ बड़ा नहीं था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा 'मैंने अपने करियर में इससे पहले भी विराट कोहली को आउट किया है तो ये मेरे करियर की कोई हाईलाइट नहीं होनी चाहिए। मेरे हिसाब से लाइन और लेंथ काफी अच्छा था और उन्होंने उसे मिस कर दिया। हालांकि पुजारा जिस गेंद पर आउट हुए वो काफी ज्यादा टर्न हुई। पुजारा को लगा कि गेंद सीधी जाएगी लेकिन ये टर्न हो गई।'
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने एक समय भारतीय टीम के तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरा दिए थे और टीम इंडिया मुश्किलों में नजर आ रही थी। हालांकि इसके बाद ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और अश्विन ने बेहतरीन पारियां खेल टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। अश्विन ने निचले क्रम में जिस तरह की बल्लेबाजी की वो काफी काबिलेतारीफ रही।