ऋषभ पंत के ऊपर नाराज हुए विराट कोहली, बड़ी वजह आई सामने

Nitesh
ऋषभ पंत से नाराज हुए विराट कोहली
ऋषभ पंत से नाराज हुए विराट कोहली

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ ढाका टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ऊपर गुस्सा होते देखा गया। दोनों खिलाड़ियों के बीच रनिंग को लेकर गफलत हुई और विराट कोहली (Virat Kohli) रन आउट होते-होते बचे। इसी वजह से वो पंत से नाराज हो गए और उनको घूरकर देखा।

Ad

पहले दिन के स्कोर 19/0 से आगे खेलते हुए भारत को 14वें ओवर में पहला झटका लगा और 27 के स्कोर पर केएल राहुल सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 16वें ओवर में 38 के स्कोर पर शुभमन गिल भी 20 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा भी सिर्फ 24 रन बनाकर 72 के स्कोर पर आउट हुए।

रन आउट से बचने के बाद विराट कोहली ने ऋषभ पंत को घूरा

पुजारा के आउट होने के बाद ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। इसी दौरान कोहली और पंत के बीच रन लेने को लेकर गलतफहमी हुई। लंच से ठीक पहले कोहली ने मेहदी हसन मिराज की गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेलकर तेजी से एक रन चुराना चाहा। हालांकि पंत को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी और उन्होंने विराट कोहली को वापस भेज दिया। कोहली काफी आगे निकल आए थे और इसी वजह से वापस क्रीज में पहुंचने के लिए उन्हें डाइव लगाना पड़ा और वो किसी तरह से बाल-बाल बचे। इसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत को घूरकर देखा और उनसे नाराजगी जाहिर की।

हालांकि विराट कोहली इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और 73 गेंद पर 24 रन ही बना सके। तस्कीन अहमद की एक बेहतरीन गेंद पर वो आउट हो गए और भारतीय टीम को चौथा झटका लगा। भारतीय पहला टेस्ट मैच जीत चुकी है लेकिन इस मैच में बांग्लादेश ने टीम को कड़ी टक्कर दी है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications