बीते रविवार (25 दिसंबर) को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश (BAN vs IND) को 3 विकेट से मात देते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने दो मैच की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। भले ही मेजबान को इस सीरीज में हार नसीब हुई लेकिन टीम की ओर से एक खिलाड़ी ने अपने उम्दा प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। ये खिलाड़ी हैं ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (Mehdi Miraj Hasan)। सीरीज खत्म होने के बाद, मेहदी को भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से एक खास तोहफा मिला जिसकी एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है।25 वर्षीय इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, टीम को विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था। टेस्ट सीरीज में भी मेहदी ने अपने इसी प्रदर्शन को बरकरार रखा और मेहमान टीम के सामने कई मुश्किलें खड़ी की। विराट कोहली ने उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, मैच के बाद अपनी वनडे जर्सी तोहफे के तौर पर उन्हें दी। इस खास मौके की एक तस्वीर बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी साझा की है।दाएं हाथ के खिलाड़ी ने तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,महानतम क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली की ओर से तोहफा।Mehidy Hasan Miraz@OfficialmirazSpecial souvenir from one of the greatest cricketer Virat Kohli. 🤝21457711Special souvenir from one of the greatest cricketer Virat Kohli. 🤝 https://t.co/y67twA2Rleगौरतबल है कि कोहली ने जर्सी पर अपने साइन किये हुए हैं, वहीं दूसरी ओर दोनों देशों के फैंस इस स्वीट जेस्चर के लिए कोहली की काफी तारीफ कर रहे हैं।दूसरे टेस्ट के दौरान दोनों में हुई थी बहसढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में के तीसरे दिन विराट कोहली और मेहदी मिराज हसन के बीच एक छोटी सी बहस हुई थी। भारत की दूसरी पारी में मिराज ने कोहली को एक रन पर आउट कर दिया था। कोहली का विकेट लेने के बाद, इस गेंदबाज ने टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ जबरदस्त जश्न मनाया। इस दौरान कोहली थोड़ा सा गुस्सा हो गए जिसके बाद अंपायर और शाकिब अल हसन ने उन्हें शांत करवा कर पवेलियन भेजा दिया था। हालाँकि, पवेलियन की ओर जाते समय भी कोहली कुछ शब्द बोलते नजर आये थे।