BAN vs IND : भारतीय टीम की तीसरे वनडे में धमाकेदार जीत, इशान किशन के दोहरे शतक के आगे बांग्लादेश बुरी तरह पस्त 

Ishan Kishan - BAN vs IND, 3rd ODI
Ishan Kishan - BAN vs IND, 3rd ODI

चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे (BAN vs IND) में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 227 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज का अंत जीत के साथ किया। बांग्लादेश ने पहले ही सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया था। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 409/8 का स्कोर बनाया है, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 182 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

भारत की तरफ से इशान किशन ने 131 गेंदों में 210 रनों की शानदार पारी खेली और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ऐसा करने वाले विश्व के सातवें और भारत के चौथे बल्लेबाज बने। किशन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उनके अलावा विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेली।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शिखर धवन सिर्फ 3 रन बनाकर पांचवें ओवर में 15 के स्कोर पर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद इशान किशन ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को 36वें ओवर में ही 300 के पार पहुंचा दिया था।

विराट कोहली का 72वां अंतरराष्ट्रीय शतक
विराट कोहली का 72वां अंतरराष्ट्रीय शतक

इशान किशन ने 85 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक लगाया और उसके बाद 126 गेंदों में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। किशन ने अपनी 210 रनों की पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए। विराट कोहली ने अगस्त 2019 के बाद पहला वनडे शतक लगाया और 85 गेंदों में 44वां वनडे शतक पूरा किया। कोहली का यह 72वां अंतरराष्ट्रीय शतक है और सबसे ज्यादा शतक के मामले में वह रिकी पोंटिंग (71) से आगे निकल गए हैं और सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100) उनसे आगे हैं।

किशन और कोहली के आउट होने के बाद भारतीय टीम को बड़े झटके लगे। श्रेयस अय्यर सिर्फ 3 और कप्तान केएल राहुल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर ने 27 गेंदों में 37 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 400 के पार पहुंचाया। अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में 20 रन बनाये, वहीं शार्दुल ठाकुर 3 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन, तस्कीन अहमद और इबादत होसैन ने दो-दो विकेट लिए।

भारत ने सीरीज का अंत जीत के साथ किया
भारत ने सीरीज का अंत जीत के साथ किया

लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने तेज़ शुरुआत की लेकिन नियमित अंतराल पर उनके विकेट भी गिरते रहे। पांचवें ओवर में 33 के स्कोर पर अनामुल हक़ (8) और आठवें ओवर में 47 के स्कोर पर लिटन दास (26 गेंद 29) आउट हुए। 12वें ओवर में 73 के स्कोर पर मुशफिकुर रहीम भी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए।

शाकिब अल हसन ने यासिर अली (30 गेंद 25) के साथ टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 20वें ओवर में 107 के स्कोर पर अली भी पवेलियन लौट गए। शाकिब अल हसन ने 50 गेंदों में सबसे ज्यादा 43 रन बनाये, लेकिन 23वें ओवर में 124 के स्कोर पर भी आउट हो गए और बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा।

इसके बाद 143 से 149 के स्कोर के बीच बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाए और स्कोर 30 ओवर के बाद 149/9 हो गया था। तस्कीन अहमद (17*) ने मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (13) के साथ 10वें विकेट के लिए 33 रन जोड़े, लेकिन 34वें ओवर में उमरान मलिक ने मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को आउट करके बांग्लादेश को ऑल आउट किया।

भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं अक्षर पटेल और उमरान मलिक ने दो-दो एवं मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया।

बांग्लादेश को पहले दो मैच में जीत दिलाने वाले मेहदी हसन मिराज़ (141 रन एवं 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इशान किशन ने एक ही पारी में 210 रन बनाये और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। गेंदबाजी में शाकिब अल हसन और इबादत होसैन ने सबसे ज्यादा 9-9 विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now