बांग्लादेश ने रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को 4 रन से हराया

न्यूजीलैंड की टीम अंतिम ओवर में जरूरी रन नहीं बना पाई
न्यूजीलैंड की टीम अंतिम ओवर में जरूरी रन नहीं बना पाई

बांग्लादेश (Bangladesh) ने दूसरे टी20 मुकाबले (BAN vs NZ) में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 4 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 141 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए कीवी टीम 5 विकेट पर 137 रन ही बना पाई। इस तरह से करीबी मैच में न्यूजीलैंड को पराजय झेलनी पड़ी।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लेने के बाद बांग्लादेश ने बेहतरीन शुरुआत की। नईम और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। लिटन दास 33 रन बनाकर आउट हुए और उनके पीछे मुशफिकुर रहीम बिना खाता खोले आउट हो गए। शाकिब अल हसन भी क्रीज पर नहीं टिक पार और 12 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से कुछ नईम (39) के अलावा कुछ और विकेट गिरे और रन गति नीचे आ गई लेकिन कप्तान महमुदुल्लाह ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 32 गेंद में नाबाद 37 रन बनाए और टीम का कुल स्कोर 6 विकेट पर 141 रन तक पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविन्द्र ने 3 विकेट हासिल किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम की खराब शुरुआत हुई। रचिन रविन्द्र और टॉम ब्लेंडल क्रमशः 10 और 6 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से टॉम लैथम और विल यंग मिलकर स्कोर को 61 रन तक लेकर गए लेकिन यंग 22 रन पर आउट हो गए। हालांकि टॉम लैथम टिके रहे। कॉलिन डी ग्रैंडहोम (8), हेनरी निकोल्स (6) के विकेट गिरने पर पूरी जिम्मेदारी लैथम पर आ गई और उन्होंने इसे निभाने का पूरा प्रयास किया। अंतिम ओवर में न्यूजीलैंड को 20 रन चाहिए थे लेकिन ये रन नहीं बने और टीम 4 रन से मैच हार गई। टॉम लैथम 49 बॉल में 65 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन और शाकिब अल हसन को 2-2 विकेट मिले। महमुदुल्लाह को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। कीवी टीम सीरीज में दो मैच हार चुकी है और अगला मैच हारने पर सीरीज उनके हाथ से निकल जाएगी।

संक्षिप्त स्कोर

बांग्लादेश: 141/6

न्यूजीलैंड: 137/5

Quick Links

Edited by Naveen Sharma