तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 76 रन पर आउट कर जीत दर्ज की

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इस बार मेजबान टीम को मौका नहीं दिया
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इस बार मेजबान टीम को मौका नहीं दिया

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने तीसरे टी20 मैच (BAN vs NZ) में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम को 52 रनों से हराकर सीरीज में उम्मीदें बरकरार रखी हैं। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 128 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश की टीम बीसवें ओवर में महज 76 रन बनाकर आउट हो गई। एजाज पटेल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने एलेन फिन (15) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद विल यंग ने क्रीज पर खड़े होकर कुछ अच्छे शॉट जड़े लेकिन वह भी 20 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने निराश किया और बिना खाता खोले आउट हो गए। 46 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में थी और दो विकेट और गिरने से स्कोर 62/5 हो गया। यहाँ से हेनरी निकोल्स और टॉम ब्लेंडल ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाते हुए अविजित 66 रन बनाए और कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट पर 128 रन तक पहुँचाया। निकोल्स ने नाबाद 36 रन बनाए और ब्लंडेल ने नाबाद 30 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सैफुद्दीन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश ने सबसे पहले लिटन दास (15) का विकेट गंवाया और बाद में मेहदी हसन (1) और शाकिब अल हसन (0) के विकेट गिरे। यहाँ से शुरू हुआ विकेट पतन बांग्लादेश की हार का कारण बन गया। सिर्फ मुशफिकुर रहीम ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। आठ बल्लेबाज डबल डिजिट में भी नहीं पहुँच पाए। इस तरह से मेजबान टीम बीसवें ओवर की चौथी गेंद तक 76 रन बनाकर आउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। कोल मैकोंची ने भी 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। एजाज पटेल प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। कीवी टीम सीरीज में अब भी 1-2 से पीछे है और 2 मैच बचे हुए हैं।

संक्षिप्त स्कोर

न्यूजीलैंड: 128/5

बांग्लादेश: 76/10

Quick Links