बांग्लादेश (Bangladesh) ने चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 6 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज (BAN vs NZ) में 3-1 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम बीसवें ओवर में 93 रन के स्कोर पर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश ने पांच गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 96 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने रचिन रविन्द्र का विकेट गंवा दिया। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। फिन एलेन भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से टीम को संभालने का प्रयास करते हुए टॉम लैथम और विल यंग कुछ देर क्रीज पर टिके। लैथम अच्छा खेल रहे थे लेकिन 21 रन के निजी स्कोर पर वह आउट हो गए और टीम का विकेट पतन भी शुरू हो गया। 7 बल्लेबाज ऐसे रहे जो अपना स्कोर डबल डिजिट में नहीं ले जा पाए। विल यंग ने सर्वाधिक 46 रन बनाए और कीवी टीम बीसवें ओवर में 93 रन बनाकर आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए नसुम अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान ने 4-4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शाकिब अल हसन (8) और मुशफिकुर रहीम (0) भी चलते बने। ऐसी स्थिति में बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम और महमुदुल्लाह ने बेहतरीन बैटिंग की। नईम 29 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन महमुदुल्लाह क्रीज पर बने रहे और टीम को जीत दिलाकर ही वापस आए। वह 43 रन बनाकर नाबाद रहे और बांग्लादेश ने पांच गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 96 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये। बांग्लादेश ने पहली बार न्यूजीलैंड को सीरीज में मात देकर 3-1 से बढ़त हासिल कर ली है। अभी एक मैच और होना है।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड: 93/10
बांग्लादेश: 96/4