बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को शनिवार को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के हाथों दूसरे वनडे में 86 रन की शिकस्त मिली। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास (Litton Das) ने इस हार के लिए अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया है। लिटन ने मैच के बाद कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी भी कठिन नहीं थी, लेकिन उनके बल्लेबाज मौके का फायदा नहीं उठा सके।
बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, 'न्यूजीलैंड के निचलेक्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी के लिए पिच खराब नहीं थी। संभवत: हम बल्लेबाजी में खरे नहीं उतरे। हमारे दो सीनियर खिलाड़ियों तमीम इकबाल और महमूदुल्लाह ने अच्छी पारियां खेली। किसी बल्लेबाज को लंबी पारी खेलनी चाहिए थी।'
याद दिला दें कि मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49.2 ओवर में 254 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में बांग्लादेश की टीम 41.1 ओवर में 168 रन पर ढेर हुई।
न्यूजीलैंड ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हुआ था। न्यूजीलैंड के लिए यह जीत विशेष है। 2008 के बाद कीवी टीम ने बांग्लादेश में मेजबान टीम को पहली बार वनडे मैच में मात दी।
बांग्लादेश को यह हार इसलिए चुभी क्योंकि उसके छह बल्लेबाज दहाई संख्या में रन नहीं बना सके। कीवी टीम के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया। सोढ़ी की फिरकी में तमीम इकबाल (44), तंजीद हसन (16), सौम्य सरकार (0), तौहीद हृदय (4), मेहदी हसन (17) और हसन महमूद (0) उलझे।
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे मंगलवार को मीरपुर में खेला जाएगा। लोकी फर्ग्यूसन के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड की कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी। वहीं लिटन दास की अगुवाई वाली बांग्लादेश की टीम सीरीज 1-1 से बराबर करने के लिए पूरा जोर लगाएगी।