न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद बांग्लादेशी कप्तान की आई प्रतिक्रिया, अगले लक्ष्य का किया खुलासा 

Photo Courtesy: BCB
Photo Courtesy: BCB

वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2023) की शुरुआत होने वाली है, लेकिन बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) टीम के लिए सबकुछ ठीक नहीं हो रहा है। बांग्लादेश की टीम ने एशिया कप में खराब प्रदर्शन करने के बाद, न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया। वर्ल्ड कप से ठीक पहले अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में मेजबान टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई और उन्हें 2-0 से हार मिली। सीरीज का एक मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया था।

सीरीज हारने के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने क्या कहा

आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हार मिली और उसे मैच ही नहीं बल्कि सीरीज भी गंवानी पड़ी। इस हार के बाद कार्यवाहक कप्तान नजमुल होसैन शंटो ने कहा,

"हमारे बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सके, जबकि सभी को अच्छी शुरुआत मिली थी। हम अपनी बल्लेबाजी को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। अगर मैं अंत तक बल्लेबाजी कर पाता, तो शायद परिस्थितियां अलग होती। हमें दो बड़ी साझेदारियों की जरूरत थी, जो हम आज नहीं कर पाए। उम्मीद करते हैं कि अगले मैच में सभी बल्लेबाज जिम्मेदारी उठाएंगे। सभी ने अच्छी तैयारी की है, और अब हमारी नजर वर्ल्ड कप पर है।"

बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। बांग्लादेश की ओर से कप्तान शंटो ने 76 रनों की बढ़िया पारी खेली। उनके अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेल पाया, और पूरी टीम 35 ओवर से पहले ही 171 रनों पर सिमट गई।

वहीं, न्यूजीलैंड को इस लक्ष्य का पीछा करने में कोई परेशानी नहीं हुई। उनके दो बल्लेबाज विल यंग (70) और हेनरी निकोल्स (50) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर 91 गेंद पहले ही अपनी टीम को 7 विकेट से आसान जीत दिला दी। तीसरे वनडे का प्लेयर ऑफ द मैच विल यंग को चुना गया। वहीं, हेनरी निकोल्स प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

Quick Links