न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने शनिवार को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को दूसरे वनडे में 86 रन के विशाल अंतर से मात दी। मीरपुर में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49.2 ओवर में 254 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश की टीम 41.1 ओवर में 168 रन पर ढेर हुई। न्यूजीलैंड ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हुआ था।
न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर पहले वनडे में जीत के बाद कार्यवाहक कप्तान लोकी फर्ग्यूसन ने अपनी पूरी टीम की तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने अपने तीन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
फर्ग्यूसन ने मैच के बाद कहा, 'लड़कों ने शानदार जीत दिलाई। हेनरी निकोल्स और टॉम ब्लंडेल ने जिस तरह बल्लेबाजी की, उन्होंने दबाव हटा दिया। ईश सोढ़ी ने जिस तरह गेंदबाजी की, वो शानदार थी। उन्होंने कड़ी मेहनत की और इसका उन्हें फल मिला। ईश सोढ़ी और काइल जेमिसन ने भी रन बनाए जो कि अच्छा रहा। पूरी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा।'
बता दें कि न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में ईश सोढ़ी ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सोढ़ी ने 10 ओवर में एक मेडन सहित 39 रन देकर छह विकेट लिए। न्यूजीलैंड के लिए यह जीत बेहद विशेष रही। 2008 के बाद न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश में मेजबान टीम को पहली बार वनडे मैच में मात दी।
इस मैच में एक ऐसा वाकया घटा, जो क्रिकेट फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। इस मुकाबले में खेल भावना की मिसाल देखने को मिली। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान हसन महमूद ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर ईश सोढ़ी को रन आउट किया। थर्ड अंपायर ने भी फील्डिंग टीम के पक्ष में फैसला सुनाया।
जब सोढ़ी पवेलियन लौटने लगे तो बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास और हसन महमूद ने उन्हें वापस बुला लिया। सोढ़ी वापस आए और हसन को गले लगा लिया। खेल भावना का यह दृश्य फैंस को खूब रास आया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है।