"उतार-चढ़ाव के बावजूद सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया", बांग्लादेश के खिलाफ यादगार सीरीज जीत के बाद कीवी कप्तान ने दिया बयान

BAN vs NZ, 3rd ODI
BAN vs NZ, 3rd ODI

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के बीच चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। मंगलवार, 26 सितंबर को सीरीज का तीसरा मैच खेला गया जिसे मेहमान टीम ने 91 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की। बांग्लादेश में 2008 के बाद, यह उनकी पहली वनडे सीरीज जीत है।

इस सीरीज में न्यूजीलैंड का नेतृत्व लोकी फर्ग्यूसन कर रहे थे। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मुकाबले और सीरीज जीत के बाद उन्होंने कहा,

"हम बहुत खुश हैं। इस सीरीज में कुछ उतार-चढ़ाव के बावजूद, लड़कों ने हर वक्त कड़ा संघर्ष किया और अब सभी जीत से खुश हैं। बांग्लादेश टीम ने पहले 25 ओवर में जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे हम काफी दबाव में थे। हालांकि, सौभाग्य से हमें उसके बाद विकेट मिल गए। हमारे लिए यह सप्ताह सीरीज जीतने के लिहाज से अच्छा रहा। हम एक टीम के रूप में हमेशा अपनी टीम को आगे लेकर जाने के लिए काम कर रहे हैं।"

बहरहाल, इस मैच की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बांग्लादेशी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उनकी पूरी पारी के दौरान विकेट गिरते चले गए। उनकी ओर से कप्तान नजमुल होसैन शंटो ने 84 गेंदों में सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 34.3 ओवर में 171 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

बांग्लादेश के इस लक्ष्य का पीछा करने में न्यूजीलैंड को कोई परेशानी नहीं हुई। उनकी टीम ने सिर्फ तीन विकेट गंवाकर 34.5 ओवर में आसानी से मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने 80 गेंदों में सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Quick Links