BAN vs NZ : न्यूजीलैंड के नए कप्तान ने सीरीज शुरू होने से पहले दिया बड़ा बयान, बांग्लादेश को बड़े कारण से बताया मजबूत टीम

England v New Zealand - 1st Metro Bank ODI
England v New Zealand - 1st Metro Bank ODI

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कार्यवाहक कप्तान लोकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) का मानना है कि बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान टिम साउदी (Tim Southee) और मैट हेनरी (Matt Henry) की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी। इसके अलावा फर्ग्यूसन ने यह भी कहा कि घरेलू परिस्थितियों में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना एक बड़ी चुनौती होगी।

न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप से ठीक पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने बांग्लादेश के दौरे पर गई हुई है। इस दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने फर्ग्यूसन को अपना कार्यवाहक कप्तान बनाया है, क्योंकि नियमित कप्तान टिम साउदी अंगूठे में हुए फ्रैक्चर की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं।

इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम ने अपने कई खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की वजह से आराम देने का फैसला किया है। बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में होगी। पहले वनडे मैच से एक दिन पूर्व लोकी फर्ग्यूसन ने कहा,

"हम जानते हैं कि बांग्लादेश अपनी घरेलू परिस्थितियों में कितनी मजबूत टीम है, तो उनके खिलाफ खेलना हमारे लिए एक कड़ी चुनौती होगी। और मैं पहली बार यहां खेल रहा हूं, तो मुझे भी यहां काफी कुछ सीखने को मिलेगा। लेकिन कल होने वाले मैच के लिए लड़के वाकई में काफी उत्साहित है।"

इसके अलावा फर्ग्यूसन ने ट्रेंट बोल्ट की अहमियत को लेकर कहा,

"निश्चित रूप से काफी अनुभवी खिलाड़ी (ट्रेंट बोल्ट) अपने खेल का मजा ले रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड में आकर काफी बढ़िया प्रदर्शन किया। वहां तेज गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि इंग्लैंड में काफी बड़े स्कोर बन रहे थे, और ऐसे दबाव में खुद को शांत रखकर गेंदबाजी करना उनकी खासियत थी।"
"लिहाजा, मेरे ख्याल से टिम साउदी और मैट हेनरी के बिना, गेंदबाजी का नेतृत्व करने में बोल्ट की जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी। हालांकि, वह निश्चित रूप से हमारे लिए एक खास खिलाड़ी हैं, मुझे हमेशा उनके साथ खेलने में काफी मजा आता है। अगर उन्हें पहले वनडे में स्विंग मिला तो वह सबसे ज्यादा फायदा उठाने वाले गेंदबाजों में से एक होंगे।"

Quick Links