ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) के 6 विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने शनिवार को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को दूसरे वनडे में 86 रन के विशाल अंतर से मात दी। मीरपुर में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49.2 ओवर में 254 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में बांग्लादेश की टीम 41.1 ओवर में 168 रन पर ढेर हुई।
न्यूजीलैंड ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हुआ था। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे मंगलवार को मीरपुर में खेला जाएगा। ईश सोढ़ी को दूसरे वनडे में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सोढ़ी ने मैच के बाद कहा कि यह शानदार दिन था और उन्होंने बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास की भी तारीफ की। लिटन दास ने मांकडिंग तरीके से रन आउट हुए ईश सोढ़ी को वापस बुलाया था।
सोढ़ी ने कहा, 'वाकई अच्छा दिन रहा। इतिहास पर ध्यान दें तो हमारा यहां प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और इसलिए यहां जीत दर्ज करना शानदार रहा। लिटन दास की तारीफ करूंगा कि उन्होंने रन आउट के बाद मुझे दोबारा बुलाया।'
ईश सोढ़ी ने कहा कि बांग्लादेश में जीतना कठिन है और यहां की जीत शानदार है। उन्होंने कहा, 'पहले बल्लेबाजी करने की प्रमुख वजह यही थी कि गेंद दूसरी पारी में ज्यादा स्पिन होगी। रविंद्र और मैककोंची की गेंद भी अच्छी स्पिन हो रही थी। वर्ल्ड कप से पहले वनडे क्रिकेट खेलना शानदार अनुभव है। मगर यहां खेलना मुश्किल है। यहां से जीत दर्ज करके जाना शानदार अनुभव है।'
याद दिला दें कि न्यूजीलैंड की पारी के दौरान हसन महमूद ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर ईश सोढ़ी को रन आउट किया। थर्ड अंपायर ने भी फील्डिंग टीम के पक्ष में फैसला सुनाया। जब सोढ़ी पवेलियन लौटने लगे तो बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास और हसन महमूद ने उन्हें वापस बुला लिया। सोढ़ी वापस आए और हसन को गले लगा लिया। खेल भावना का यह दृश्य फैंस को खूब रास आया। हालाँकि, कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की।