BAN vs NZ : मुशफिकुर रहीम ने अपना विकेट बचाने के लिए गेंद के साथ खेला फुटबॉल, अजीबोगरीब तरीके से हुए आउट, देखें वीडियो 

Photo Courtesy: Fan Code Twitter Snapshots
Photo Courtesy: Fan Code Twitter Snapshots

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच आज ढाका में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेशी पारी के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) अपना विकेट बचाने के लिए क्रिकेट गेंद से फुटबॉल खेलते नजर आये।

Ad

दरअसल, बांग्लादेश की पारी का 16वां ओवर कीवी कप्तान लोकी फर्ग्यूसन ने किया। इसी ओवर की पहली शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को मुशफिकुर रहीम ने अच्छे से डिफेंड किया, लेकिन गेंद बल्ले से लगने के बाद जमीन पर टप्पा खाकर हवा में उछली और स्टंप्स की दिशा में जा रही थी। रहीम ने गेंद को स्टंप्स से टकराने से रोकने के लिए उसे अपने दाएं पाँव से फुटबॉल की तरह किक मारने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। गेंद स्टंप्स पर लगी और बेल्स नीचे गिर गईं। इस तरह बांग्लादेशी बल्लेबाज को आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

दाएं हाथ के बल्लेबाज रहीम ने 25 गेंदों पर 18 रन बनाये जिसमें दो छक्के शामिल रहे। वहीं मैच में मेजबान टीम के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूरी बांग्लादेशी टीम 34.3 ओवरों में 171 रनों पर ढेर हो गई। कीवी टीम की ओर से एडम मिल्ने सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 6.3 ओवरों में 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किये।

3 मैचों की इस सीरीज में न्यूजीलैंड टीम 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था। वहीं ढाका में खेले गए दूसरे वनडे को न्यूजीलैंड ने 86 रनों से जीता था। सीरीज को अपने नाम करने के लिए कीवी टीम को इस मुकाबले में 172 रनों का टारगेट मिला है। उनके बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में मेहमान टीम का पलड़ा भारी है, हालाँकि बांग्लादेश को कई बार छोटे लक्ष्य को अपने स्पिनरों की मदद से बचाते हुए देखा गया है, इस वजह से कीवियों के लिए एकदम आसान मामला नहीं रहने वाला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications