बांग्लादेश टेस्ट टीम में नया खिलाड़ी शामिल, पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम का ऐलान

कुछ खिलाड़ी टीम से बाहर रखे गए हैं
कुछ खिलाड़ी टीम से बाहर रखे गए हैं

पाकिस्तान के खिलाफ 26 नवंबर से चट्टोग्राम में होने वाले पहले टेस्ट के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी महमूदुल हसन और रेजौर रहमान को बांग्लादेश टीम में चुना गया है। तस्कीन अहमद पर विचार नहीं किया गया है क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में लगी चोट के कारण उनके हाथ में टांके लगाने पड़े।

तमीम इकबाल को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। कुछ दिनों पहले उनकी ऊँगली में फ्रेक्चर देखा गया था। हालांकि स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन को टीम में शामिल किया गया है। उनकी फिटनेस का असेसमेंट किया जाएगा। 21 वर्षीय महमूदुल को प्रथम श्रेणी सर्किट में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।

राष्ट्रीय क्रिकेट लीग में महमूदुल ने दो शतकीय पारियां खेली हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत के लिए बेहतरीन मौके की तलाश की है। शोरफुल और तस्कीन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। रेजौर रहमान को टीम में शामिल किया गया है।

टी20 सीरीज में बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। पाकिस्ता ने हर विभाग में बांग्लादेश की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा है। तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। टी20 वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश दौरे पर भी धाकड़ प्रदर्शन किया है। अब टेस्ट सीरीज में भी दोनों टीमों का खेल देखने लायक रहेगा। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जाएगी। इन मुकाबलों के लिए पिचें कैसी रहेगी, यह भी देखना होगा। बांग्लादेश में काफी ज्यादा स्पिन पिचें देखने को मिलती है।

पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की टीम

मोमिनुल हक (कप्तान), शदमान इस्लाम, सैफ हसन, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, लिटन कुमार दास, नुरुल हसन सोहन, मेहदी हसन मिराज, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, इबादत होसैन चौधरी, अबू जायद चौधरी, यासिर अली रबी, महमूदुल हसन जॉय, रेजौर रहमान राजा, शाकिब अल हसन (फिटनेस पर निर्भर)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma