बांग्लादेश के 2 दिग्गजों की टेस्ट टीम में वापसी, पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच की टीम का ऐलान

बांग्लादेश की टीम सीरीज में एक मैच हारकर पीछे है
बांग्लादेश की टीम सीरीज में एक मैच हारकर पीछे है

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की वापसी हुई है। जबकि ऑल राउंडर शाकिब अल हसन को भी टीम में शामिल किया गया है। सलामी बल्लेबाज नईम शेख को पहली बार टीम का हिस्सा बनाया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में 20 सदस्यों को शामिल किया है। पहले टेस्ट की टीम से किसी को भी बाहर नहीं किया गया है।

पहले टेस्ट मैच के दौरान शाकिब अल हसन समय रहते फिट नहीं हो पाए थे। इसलिए उनको टीम में शामिल नहीं किया गया था। वह चोट के बाद रिकवर हो रहे थे। इस बार फिट होने के बाद वह टीम में शामिल किये गए हैं। शाकिब हेमस्ट्रिंग की चोट से परेशान थे। बांग्लादेश की टीम को चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

सीरीज का अंतिम टेस्ट 4 दिसंबर से शुरू होने वाला है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हारने के अलावा टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश का प्रदर्शन खराब रहा था। तीन मैचों की सीरीज में उन्हें सभी मुकाबलों में पराजय का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के पास साख बचाने का अब यह अंतिम मौका है। मुख्य खिलाड़ी शाकिब अल हसन के आने से टीम का पलड़ा थोड़ा भारी होगा। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन खेल के लिए जाने जाते हैं। देखना होगा कि इस बार अंतिम इलेवन की टीम कैसी होगी और मेजबान टीम किस रणनीति के तहत मैदान पर उतरती है।

दूसरे टेस्ट मैच एक लिए बांग्लादेश की टीम

मोमिनुल हक (कप्तान), शदमान इस्लाम, सैफ हसन, नजमुल होसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, यासिर अली रब्बी, नूरुल हसन सोहन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन चौधरी, अबू जायद चौधरी राही, नईम हसन, महमूदुल हसन जॉय, रेजौर रहमान राजा, खालिद अहमद, शोहिदुल इस्लाम, मोहम्मद नईम शेख।

Quick Links