बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 145 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज आबिद अली 93 और अब्दुल्लाह शफीक 52 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश की टीम से पाकिस्तानी टीम अब भी 185 रन पीछे है।
दूसरे दिन बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 253 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन ज्यादा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। शतक जड़ने वाले लिटन दास कल के स्कोर में महज 1 रन जोड़कर 114 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कुछ देर बाद यासिर अली भी 4 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। कल के सेट बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भी आज कुछ खास नहीं कर पाए और 91 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। निचले क्रम से मेहदी हसन ने नाबाद 38 रन बनाकर टीम को 300 के पार पहुँचाया। इस तरह बांग्लादेश की टीम 330 रन बनाकर आउट हुई। पाकिस्तान के लिए हसन अली ने धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए। शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ ने 2-2 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने धाकड़ शुरुआत की। बांग्लादेश के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे। पाक ओपनर आबिद अली और अब्दुल्लाह शफीक ने नई गेंद को बेहतरीन तरीके से खेला और सेट होने के बाद कोई गलती नहीं की। दोनों ने कमजोर गेंदों को सही नसीहत देते हुए सीमा रेखा से बाहर भेजने का काम भी किया। दोनों अर्धशतक जड़ने के बाद भी क्रीज पर बने रहे और शतकीय भागीदारी निभाई। पाकिस्तान की टीम ने 57 ओवर बल्लेबाजी की और बिना कोई विकेट गंवाए 145 रन बनाए। आबिद अली 93 और शफीक 52 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश पहली पारी: 330/10
पाकिस्तान पहली पारी: 145/0