ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट (BAN vs PAK) मैच के चौथे दिन पहली पारी में खेलते हुए बांग्लादेश की टीम खराब स्थिति में नजर आई। दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने पहली पारी में 76 रन के कुल स्कोर पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए। पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश की टीम अभी पाकिस्तान से 224 रन पीछे है।
दिन का खेल शुरू होने पर पाकिस्तान ने सबसे पहले सेट बल्लेबाज अजहर अली का विकेट गंवाया। वह 56 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। कुछ देर बाद बाबर आजम भी 76 रन के स्कोर पर चलते बने। यहाँ से टीम का स्कोर फवाद आलम और मोहम्मद रिजवान ने आगे बढ़ाया। आलम ने नाबाद 50 और रिजवान ने नाबाद 53 रन बनाए। पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 300 रन के कुल स्कोर पर पारी घोषित कर दी। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये। इबादत होसैन और खालिद अहमद को 1-1 विकेट मिला।
जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज महमुदुल हसन बिना खाता खोले आउट हो गए। शदमान इस्लाम भी 3 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम क्रमशः 1 और 5 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से बांग्लादेश की स्थिति लगातार खराब होती चली गई। नजमुल होसैन ने कुछ देर टिककर खेलते हुए 30 रन बनाए लेकिन उनको साजिद खान ने पवेलियन भेज दिया। शाकिब अल हसन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए टिककर बल्लेबाजी की और दिन की अंतिम गेंद तक क्रीज पर थे। वह 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। स्टंप्स तक बांग्लादेश ने पहली पारी में 7 विकेट पर 76 रन का स्कोर बनाया। पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किये।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान पहली पारी: 300/4 पारी घोषित
बांग्लादेश पहली पारी: 76/7