बांग्लादेश में 24 जनवरी से 2 फरवरी के बीच अंडर-19 महिला टीमों के बीच T20 फॉर्मेट में त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन शेख कमाल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अकादमी ग्राउंड, कॉक्स बाजार में हुआ। इस सीरीज में खेलने वाली तीन टीमों के रूप में बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका ने शिरकत की, जिसमें सभी टीमों ने चार-चार मुकाबले खेले और फिर टॉप 2 में रहने वाली बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच फाइनल खेला गया। फाइनल में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया और सीरीज अपने नाम करने में सफलता हासिल की। श्रीलंका की देवमी विहंगा (42 गेंद 49 और 3/13) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, बांग्लादेश की राबिया खान (105 रन और 6 विकेट) प्लेयर ऑफ द सीरीज बनीं।
24 जनवरी को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 95/9 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश ने 18.3 ओवर में 96/5 का स्कोर बनाया।
25 जनवरी को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला रद्द हो गया था और दोनों टीमों को 1-1 अंक साझा करना पड़ा था।
27 जनवरी को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 36 रनों से हराकर सीरीज में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 136/4 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर खेलकर 100/7 ही स्कोर बना पाई।
28 जनवरी को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने रोमांचक अंदाज में श्रीलंका को 1 रन से हराया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश टीम ने 20 ओवर में 114/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम पूरे ओवर खेलकर 113/4 का ही स्कोर बना पाई।
30 जनवरी को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 31 रनों से हराया और सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 134/2 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 103/4 का ही स्कोर बना पाई।
31 जनवरी को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर उसकी फाइनल में पहुँचने की संभावना खत्म कर दी। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 96/5 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश ने 17 ओवर में 97/6 का स्कोर बनाया।
2 फरवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 36 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148/3 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश टीम पूरे ओवर खेलकर 112/8 का ही स्कोर बना सकी।