BAN vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने स्क्वाड किये घोषित, कई खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

नजमुल होसैन शंटो पूर्णकालिक कप्तान के रूप में अपने करियर की शुरुआत करेंगे
नजमुल होसैन शंटो पूर्णकालिक कप्तान के रूप में अपने करियर की शुरुआत करेंगे

बांग्लादेश को अपने घर पर श्रीलंका की तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज (BAN vs SL) के लिए मेजबानी करनी है। हालाँकि, सबसे पहले T20I और वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए बांग्लादेश ने अलग-अलग स्क्वाड घोषित कर दिए हैं। हालाँकि, वनडे स्क्वाड सिर्फ शुरूआती दो मुकाबलों के लिए चुना गया है। दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की आँख की समस्या अभी भी ठीक नहीं हुई है, इसी वजह से उन्हें किसी भी स्क्वाड में जगह नहीं मिली है लेकिन महमूदुल्लाह को अपने हालिया अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और उनकी T20I स्क्वाड में वापसी हुई है।

महमूदुल्लाह ने एक साल से अधिक समय के बाद T20I टीम में वापसी की है। इस बीपीएल सीजन उन्होंने अभी तक फॉर्च्यून बरिशाल के लिए दो अर्धशतक बनाए हैं।

इस बीच, अनकैप्ड ऑफ स्पिनर अलीस अल इस्लाम को 15 सदस्यीय T20I टीम में शामिल किया गया है, जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद नईम और अनामुल हक के साथ-साथ बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम और तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की भी वापसी हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली T20I टीम का हिस्सा रहे रोनी तालुकदार, हसन महमूद, अफीफ होसैन, शमीम होसैन, तनवीर इस्लाम और मेहदी हसन मिराज को सबसे छोटे फॉर्मेट की टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

वहीं, पहले दो मैचों के लिए घोषित हुई वनडे टीम से रकीबुल हसन, अफीफ होसैन और हसन महमूद को बाहर रखा गया है। इनकी जगह महमूदुल्लाह, तैजुल इस्लाम और तस्कीन अहमद आये हैं।

गौरतलब हो कि बांग्लादेश 4, 6 और 9 मार्च को सिलहट में श्रीलंका के खिलाफ तीन T20I मैच खेलेगा। वहीं, वनडे मैच 13, 15 और 18 मार्च को चटगांव में होंगे।

श्रीलंका सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम

T20I: नजमुल होसैन शंटो (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, मोहमद नईम, तौहीद हृदय, सौम्य सरकार, महेदी हसन, महमूदुल्लाह, तैजुल इस्लाम, रिशाद होसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन, अलीस अल इस्लाम

वनडे (पहले दो मैचों के लिए): नजमुल होसैन शंटो (कप्तान), अनामुल हक, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, रिषद होसैन , तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान।

Quick Links

App download animated image Get the free App now