न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, शाकिब अल हसन समेत कई खिलाड़ी बाहर 

Sri Lanka Asia Cup Cricket
एशिया कप में बांग्लादेश का प्रदर्शन खास नहीं रहा था

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज (BAN vs NZ) के पहले 2 मुकाबलों के लिए बांग्लादेश टीम (Bangladesh Cricket Team) की घोषणा कर दी गई है। नियमित कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) समेत कई खिलाड़ियों को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले वर्कलोड के मद्देनजर आराम दिया गया है। इसके अलावा पूर्व कप्तान तमीम इकबाल और अनुभवी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह की वापसी हुई है। ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप 2023 में टीम का हिस्सा नहीं थे।

शाकिब अल हसन की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी लिटन दास संभालेंगे। वहीं सीरीज के पहले दो मैचों से शाकिब के अलावा मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज और तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद, हसन महमूद और शोरीफुल इस्लाम को भी आराम दिया गया है।

खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के फैसले को लेकर नेशनल सिलेक्शन पैनल के अध्यक्ष मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा,

खिलाड़ियों को आराम देने का निर्णय भारत में वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया था जो एक लंबा टूर्नामेंट होगा जहां क्रिकेटरों की मानसिक और शारीरिक फिटनेस सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण होगा।

गौरतलब हो कि तमीम ने 6 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसके अगले ही दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उन्हें अपना फैसला बदलने के लिए मना लिया था। 3 अगस्त को, तमीम ने बांग्लादेश की वनडे कप्तानी छोड़ दी थी, साथ ही यह भी बताया कि वह विभिन्न चोटों से उबरने के लिए एशिया कप में नहीं खेलेंगे।

वहीं महमूदुल्लाह आखिरी बार मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद लौटे हैं। शुरुआत में उन्हें मार्च-अप्रैल में घरेलू मैदान पर आयरलैंड सीरीज के लिए आराम दिया गया था। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला और वह एशिया कप में भी नहीं खेले थे।

हालाँकि, एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम में चुने गए मोहम्मद नईम, अफीफ होसैन और शमीम होसैन को न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि सौम्य सरकार और नुरुल हसन सोहन की वापसी ही है। चयनकर्ताओं ने टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों के रूप में जाकिर हसन, सैयद खालिद अहमद और रिशाद होसैन को भी शामिल किया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए बांग्लादेश टीम

लिटन दास (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, अनामुल हक, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह, नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, नसुम अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, तंजीम हसन, तंजीद हसन, जाकिर हसन, रिशाद होसैन, खालिद अहमद।

आपको बता दें कि सीरीज की शुरुआत 21 सितम्बर से होनी है। अगले दो वनडे क्रमशः 23 और 26 सितम्बर को खेले जायेंगे। ये सभी मुकाबले मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में होंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now