इंग्लैंड के खिलाफ 1 मार्च से होने वाली तीन मैचों की सीरीज (BAN vs ENG) के पहले दो वनडे के लिए बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। स्क्वाड में नियमित कप्तान तमीम इक़बाल (Tamim Iqbal) की वापसी हुई है, जो पिछले साल ग्रोइन इंजरी के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे। वह लम्बे समय से टीम से दूर रहे लेकिन अब अगले महीने एक्शन में नजर आएंगे। तमीम बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में भी खेले थे लेकिन उन्हें आखिरी के कुछ मैचों से इंग्लैंड सीरीज को ध्यान में रखते हुए आराम दे दिया गया था।
अनकैप्ड बल्लेबाज तौहीद ह्रदय को बीपीएल में उनके प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ताओं ने टीम में शामिल किया जबकि ताइजुल इस्लाम की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। ह्रदय ने बीपीएल में 400 से अधिक रन बनाए, जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया, जबकि ताइजुल नसुम अहमद के विकल्प के तौर पर चुने गए हैं।
नसुम उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। टीम से ड्रॉप किये गए अन्य खिलाड़ियों में यासिर अली, अनामुल हक, नुरुल हसन और शोरीफुल इस्लाम शामिल हैं। ये सभी भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज का हिस्सा थे।
जिम्बाब्वे के खिलाफ 2022 में चार साल बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले अनामुल ने भारत के खिलाफ तीन पारियों में केवल 33 रन बनाए। यासिर ने सिर्फ एक मैच खेला और 25 रन बनाए। वहीं नुरुल को एक भी मैच में मौका नहीं मिला था।
तीन मैचों की वनडे सीरीज 1 मार्च से ढाका में शुरू होगी और वनडे सुपर लीग का हिस्सा होगी। इसके बाद 9 से 14 मार्च के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी। इंग्लिश टीम 24 फरवरी को बांग्लादेश पहुँच जाएगी।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन,महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, एबादत हुसैन, तैजुल इस्लाम, तौहीद ह्रदय।