BAN vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए बांग्लादेश को मिला नया कप्तान, स्क्वाड की हुई घोषणा 

लिटन दास को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है
लिटन दास को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है

14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबले (BAN vs AFG) के लिए रविवार, 5 जून को बांग्लादेश ने स्क्वाड की घोषण कर दी। इस टेस्ट मुकाबले के लिए नियमित कप्तान शाकिब अल हसन की जगह नेतृत्व की जिम्मेदारी प्रमुख बल्लेबाज लिटन दास को दी गई है। शाकिब उंगली में चोट के कारण मुकाबले से बाहर हो गए हैं। घोषित किये गए स्क्वाड में शहादत होसैन और मुशफिक हसन के रूप में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।

लिटन दास अपनी राष्ट्रीय टीम के 12वें टेस्ट कप्तान होंगे। शाकिब को आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी, तभी से उनके अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मुकाबले से बाहर होने की आशंका जताई जा रही थी।

टीम की घोषणा के बाद क्रिकबज से बात करते हुए मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा,

मुझे लगता है कि लिटन के पास टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के लिए सभी योग्यताएं हैं और यह उनके लिए एक बड़ा सम्मान है। यह हमारे लिए उन्हें टेस्ट कप्तान के रूप में देखने का मौका है और हमें विश्वास है कि वह आगे बढ़कर नेतृत्व करेंगे।

अनकैप्ड बल्लेबाज शहादत ने अब तक 20 फर्स्ट क्लास मैचों में दो शतक और 10 अर्धशतकों की मदद से 1265 रन बनाये हैं। वहीं पिछले साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मुशफिक ने लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और उन्होंने अभी तक 13 मैचों में 49 विकेट झटके हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में संपन्न हुई वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में अच्छा किया था।

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट से बाहर हुए तस्कीन अहमद की टीम में वापसी हुई है। जाकिर हसन ने भी अप्रैल में आयरलैंड टेस्ट से बाहर रहने के बाद वापसी की है। वह अंगूठे की चोट से उबर कर वापसी कर रहे हैं। शादमान इस्लाम और रेजौर रहमान टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए।

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

लिटन दास (कप्तान), तमीम इकबाल, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, इबादत होसैन, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, शहादत होसैन, मुशफिक हसन।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar