श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान कर दिया गया है। दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन और लिटन दास को इस सीरीज में आराम दिया गया है, जबकि मशरफे मोर्तजा की अगुवाई में तैजुल इस्लाम और अनामुल हक को मौका मिला है।
मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा, "हमने यहां विश्व कप टीम से बड़े बदलाव नहीं किए। जैसा कि हमारे पास शाकिब और लिटन दास नहीं हैं, हम दो खिलाड़ियों को उनके स्थानों में शामिल करते हैं और एक खिलाड़ी को टीम से बाहर करते है।"
अनुभवी शाकिब अल हसन की अनुपस्थिति में तैजुल इस्लाम को टीम में मौका मिला है। तैजुल बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं।
आबेदीन ने कहा, "हमें बायें हाथ के स्पिनर की जरूरत है इसलिए टीम के साथ तैजुल जा रहे हैं। अनामुल हक, लिट्टन दास की जगह पर टीम में चुने गए हैं। अनामुल घरेलू मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह ए टीम के लिए खेल रहे है और कोच ने हमें उनके प्रदर्शन के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उसकी वजह से हमने उन्हें टीम में शामिल किया। ”
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेड डर्नबैक ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया
गौरतलब है कि बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला मैच 26 जुलाई को कोलम्बो में खेला जाएगा। इसके बाद बचे हुए दो मैच 28 जुलाई और 31 जुलाई को सुरक्षा कारणों की वजह से कोलंबो में ही खेले जाएंगे।
बांग्लादेश की 14 सदस्यीय टीम इस प्रकार से है:
मशरफे बिन मोर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मोहम्मद मिथुन, मोसादेक हुसैन , सब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अनामुल हक, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन और तैजुल इस्लाम।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।