बांग्लादेश T20I टीम में दो प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान 

बांग्लादेश को दो टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है
बांग्लादेश को दो टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे की टीम घोषित करने के एक दिन बाद ही बांग्लादेश ने टी20 सीरीज (BAN vs AFG) के लिए भी स्क्वाड की घोषणा कर दी है। सीरीज के लिए तेज गेंदबाज इबादत होसैन और ऑलराउंडर अफीफ होसैन की वापसी हुई है। हालाँकि, बल्लेबाज जाकिर अली को ड्रॉप कर दिया गया है, जो आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान स्क्वाड का हिस्सा थे। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच दोनों मुकाबले क्रमशः 14 और 16 जुलाई को खेले जायेंगे और ये दोनों ही मुकाबले सिलहट में होंगे।

इससे पहले अफीफ को वनडे टीम में भी चुना गया था। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला इसी साल 12 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के लिए अब 62 टी20 मुकाबले खेले हैं और 21.25 की औसत से 1020 रन बनाये हैं, वहीं गेंदबाजी में नौ विकेट अपने नाम किये हैं।

इबादत होसैन को बांग्लादेश ने इस साल अभी तक एक भी टी20 नहीं खिलाया था। उन्होंने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सबसे छोटे फॉर्मेट में शिरकत की थी। उनके नाम चार मुकाबलों में सात विकेट दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में भले ही उनके आंकड़े साधारण हों, लेकिन अन्य दो फॉर्मेट में वह अच्छा करने में कामयाब रहे हैं।

बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने रविवार को रिपोर्टर्स को जानकारी देते हुए बताया,

हमने पांच तेज गेंदबाजों को चुना है और इससे हमें तेज गेंदबाजों को रोटेट करने में मदद मिलेगी और इसलिए हमने इबादत को चुना क्योंकि हमें लगता है कि अगर उन्हें टीम में चुना जाता है तो वह किसी तरह की प्रक्रिया में होंगे। तेज गेंदबाजी के अलावा इबादत छोटे प्रारूपों में भी प्रभावी हो सकते हैं।

अफगानिस्तान सीरीज के लिए बांग्लादेश का टी20 स्क्वाड

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन कुमार दास, रोनी तालुकदार, नजमुल होसैन शंटो, तौहीद ह्रदय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नासूम अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, इबादत होसैन चौधरी, शोरीफुल इस्लाम, रिशद हुसैन, अफीफ होसैन।

Quick Links

App download animated image Get the free App now