Bangladesh T20I Squad For SL Series: बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के दौरे पर है, जहां दोनों के बीच तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज संपन्न हो चुकी है, जबकि वनडे सीरीज खेली जा रही है, वहीं टी20 सीरीज का आगाज 10 जुलाई से होना है। 3 मैचों की आगामी टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है और कुछ अहम बदलाव किए हैं। सबसे अहम फैसला पूर्व कप्तान नजमुल होसैन शांतो को ड्रॉप करना रहा। शांतो के साथ सौम्य सरकार, हसन महमूद, तनवीर इस्लाम, और खालिद अहमद को भी बाहर किया गया है।
नजमुल होसैन शान्तो को खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ा खामियाजा
बांग्लादेश की तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके नजमुल होसैन शान्तो का 2024 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने 21 टी20 मैचों में 18.84 का औसत से रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल रहा। इससे पहले उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने 2023 में 10 पारियों में 31.14 के औसत से 218 रन बनाए थे। इस साल जनवरी में टी20I कप्तानी से हटने के बाद, वे अब पूरी तरह से टीम से बाहर हैं।
शान्तो की जगह बाएं हाथ के ओपनर मोहम्मद नईम को वापस बुलाया गया है। नईम ने 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 2024-25 घरेलू सत्र के दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी अच्छी फॉर्म के संकेत दिए। वह BPL और NCL टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 37.59 के औसत और 140.40 के स्ट्राइक रेट के साथ 827 रन बनाए, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक भी शामिल रहे।
इन खिलाड़ियों की भी हुई वापसी
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने भी टीम में वापसी की है, जिन्होंने चोट से उबरने के बाद बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भाग लिया। मोहम्मद सैफुद्दीन को भी एक साल बाद टी20 टीम में चुना गया है। मई में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लगने वाले शोरिफुल इस्लाम को टीम में बरकरार रखा गया है। स्पिन विभाग में, तनवीर इस्लाम की जगह नसुम अहमद के साथ एक और फेरबदल हुआ है।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज होसैन एमोन, मोहम्मद नईम, तौहिद ह्रदोय, जाकिर अली, शमीम होसैन, मेहिदी हसन मिराज, रिशाद होसैन, महेदी हसन, नासुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।