T20 World Cup की मेजबानी के लिए बांग्लादेश ने चली चाल! भारत समेत इन देशों के खिलाफ लिया बड़ा फैसला

Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Women T20 World Cup 2024: बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) में पिछले कुछ समय से हालात काफी खराब चल रहे थे, जो अब धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। अवामी लीग की सरकार की वजह से वहां के लोगों को काफी कुछ सहना पड़ा। वहीं, इस वजह से बांग्लादेश के हाथों आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी जाते भी दिख रही है। लेकिन बीसीबी इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी किसी भी हालत में खोना नहीं चाहता है, इस वजह से उसने संयुक्त राष्ट्र जाने का भी मन बनाया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी बचाने के लिए बांग्लादेश ने चली चाल

बांग्लादेश की स्थिति देखकर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले कई देशों ने अपने देश के लोगों के वहां की यात्रा करने पर रोक लगाई हुई है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड जैसे देशों के नाम शामिल हैं।

बांग्लादेश अब मेजबानी को बरकरार रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र जा सकता है। बांग्लादेश की अंतिरम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ महमूद ने कहा कि वह यूएन में उन देशों के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्होंने अपने देश के नागरिकों के बांग्लादेश की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है।

आईसीसी ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले देशों को बांग्लादेश की स्थिति के बारे में अवगत करवाया है। आईसीसी ने स्थिति पर अपनी नजर बनाई हुई है और वे टूर्नामेंट को शिफ्ट करने के विकल्प पर भी विचार करेगा।

ईएसपीएनक्रिकइंफो को पता चला है कि बीसीबी यात्रा प्रतिबंध को टूर्नामेंट की मेजबानी में सबसे बड़ा खतरा मान रहा है। प्रतिबंध हटाने का फैसला सरकार ले सकती है। इसमें क्रिकेट बोर्ड किसी भी तरह से मदद नहीं कर सकता।

आसिफ मोहम्मद ने भी माना है कि बंगलादेश में सुरक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़े कुछ मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि वह अंतरिम सरकार के सलाहकार प्रोफेसर यूनुस से इस मामले पर बात करेंगे, जो एक खेल प्रेमी हैं। उम्मीद है कि वो इस मामले को सुलझा देंगे।

3 अक्टूबर से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 अक्टूबर को खेला जाना है। इवेंट में 10 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications