बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाजी कोच ने T20 World Cup की तैयारी को लेकर दिया बड़ा बयान

West Indies v Bangladesh - ICC Men
बांग्‍लादेश की टीम टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले ट्राई-सीरीज में हिस्‍सा लेगी

बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के बल्‍लेबाजी कोच जैमी सिडंस (Jamie Siddons) का मानना है कि अगर उनकी टीम आगामी टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज में पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) को चुनौती देने में कामयाब हो जाती है तो वो खुद को टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के लिए तैयार समझेंगे।

बांग्‍लादेश का पिछले कुछ समय में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में प्रदर्शन फीका रहा है, लेकिन हाल ही में उसने यूएई को 2-0 से मात देकर अपना खोया हुआ विश्‍वास हासिल किया।

बांग्‍लादेश ने न्‍यूजीलैंड के लिंकन में अपना पहला ट्रेनिंग सेशन किया और ट्राई सीरीज की तैयारी की शुरूआत की। यह टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले बांग्‍लादेश की आखिरी प्रतियोगिता है।

सिडंस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले हम और बेहतर तैयारी की उम्‍मीद नहीं कर सकते हैं। पिछले साल की फाइनलिस्‍ट न्‍यूजीलैंड और दिग्‍गज पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने का मौका मिल रहा है। अगर हम उन्‍हें चुनौती देने में कामयाब रहे तो हम टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए तैयार हैं।'

सिडंस ने कहा कि न्‍यूजीलैंड की परिस्थितयां काफी हद तक ऑस्‍ट्रेलिया के समान हैं, जो बांग्‍लादेश की तैयारी के लिए अच्‍छा है। बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाजी कोच ने कहा, 'हम दुबई से अभी आए और यूएई के खिलाफ कुछ मैच खेले। हमने वहां करीब एक सप्‍ताह अभ्‍यास किया और यूएई की सुविधाएं शानदार हैं।'

सिडंस ने आगे कहा, 'हम 40 डिग्री तापमान से यहां आएं हैं और कुछ ठंड देखकर अच्‍छा महसूस हुआ। मगर यहां के विकेट की स्थितियां काफी हद तक ऑस्‍ट्रेलिया जैसी हैं और इंडोर सेंटर भी शानदार है। हेगले ओवल बहुत हद तक ऑस्‍ट्रेलिया जैसा है।'

सिडंस ने टीम के युवाओं को कुछ भी हल्‍के में नहीं लेने की चेतावनी दी क्‍योंकि गैरअनुभवी खिलाड़‍ियों को कई वरिष्‍ठ खिलाड़‍ियों की जगह भरनी है। तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिया जबकि महमूदुल्‍लाह को टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड में जगह नहीं मिली।

सिडंस ने कहा, 'हमारी टीम काफी युवा है। कुछ सीनियर खिलाड़ी संन्‍यास ले चुके हैं या इस दौरे पर नहीं हैं। टीम के युवा उत्‍साहित हैं और उन्‍हें दमदार प्रदर्शन करना होगा। सब्बीर और मेहदी हसन के ओपनिंग करने का तरीका तमीम-लिटन से अलग होगा। लिटन दास के रूप में हमारे पास सीनियर खिलाड़ी है, जो तीसरे या चौथे नंबर के लिए उपलब्‍ध है।'

बांग्‍लादेश की टीम ट्राई सीरीज में अपने अभियान की शुरूआत 7 अक्‍टूबर को पाकिस्‍तान के खिलाफ करेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar