बांग्लादेश ने सिलहट में खेले गए दूसरे टी20 में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सीरीज (BAN vs AFG) में 2-0 से जीत दर्ज कर ली। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए बारिश से प्रभावित मैच में 17 ओवर में 116/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 17वें ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शाकिब अल हसन (2/15 एवं 11 गेंद 18*) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज में 4 विकेट लेने के साथ 37 रन बनाने के लिए शाकिब को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में 16 के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। जब अफगानिस्तान का स्कोर 7.2 ओवर में 39/2 था, तभी बारिश आ गई और दोबारा मैच शुरू होने पर इसे 17 ओवर का कर दिया गया। मैच फिर से शुरू होने के बाद 10वें ओवर में अफगानिस्तान को तीसरा झटका लगा और मोहम्मद नबी 16 रन बनाकर आउट हुए। 11वें और 12वें ओवर में इब्राहिम जादरान (22) और नजीबुल्लाह जादरान (5) के आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा और स्कोर 67/5 हो गया था।
यहाँ से अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई (25) और करीम जनत (20) ने 42 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया और 17 ओवर में 116/7 का स्कोर बना। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने तीन और शाकिब अल हसन एवं मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए।
बांग्लादेश को 17 ओवर में 119 का लक्ष्य मिला और लिटन दास (35) एवं अफीफ होसैन (24) ने टीम को 67 रनों की बढ़िया शुरुआत दिलाई। हालाँकि 10वें ओवर में दोनों ओपनर और 11वें ओवर में नजमुल होसैन शंटो (4) के आउट होने से बांग्लादेश को तीन लगातार झटके लगे। इसके बाद तौहीद हृदय () और शाकिब अल हसन ने चौथे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया लेकिन 15वें ओवर में 107 के स्कोर पर हृदय आउट हो गए। शाकिब अल हसन ने 11 गेंदों में 18 रनों की तेज़ नाबाद पारी खेली और टीम को आखिरी ओवर में 5 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।