बांग्लादेश (Bangladesh) ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) को 88 रनों से पराजित करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 4 विकेट पर 306 रन बनाए। जवाबी पारी में खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम 46वें ओवर की पहली गेंद पर 218 रन बनाकर आउट हो गई।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन तमीम इकबाल जल्दी आउट हो गए। वह 12 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। शाकिब अल हसन ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन वह इसे बरकरार रखने में नाकाम रहे। शाकिब अल हसन 20 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। हालांकि लिटन दास एक छोर पर खड़े होकर रन बनाते रहे। उनका साथ देने के लिए मुशफिकुर रहीम आए और धाकड़ बल्लेबाजी की। लिटन दास अर्धशतक के बाद भी उसी एकाग्रता के साथ खेलते हुए शतक बनाने में सफल रहे। उधर मुशफिकुर रहीम ने भी अर्धशतक जमा दिया। लिटन दास 136 रन बनाकर आउट हुए। रहीम शतक के करीब जाकर 86 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इस तरह बांग्लादेश टीम 4 विकेट पर 306 रन बनाने में सफल रही। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने रियाज हसन के रूप में पहला विकेट गंवाया। वह 1 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह ओमरजई क्रमशः 5 और 9 रन बनाकर आउट हो गए। रहमत शाह ने 52 और नजीबुल्लाह जाद्रान ने 54 रन बनाए। निचले क्रम से मोहम्मद नबी ने 32 और राशिद खान ने 29 रन बनाए लेकिन ये रन नाकाफी थे और टीम 218 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश: 306/4
अफगानिस्तान: 218/10