Under-19 Asia Cup First Semi-Final Match Report: अंडर-19 एशिया कप 2024 का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और बांग्लादेश एक बीच खेला गया। बांग्लादेशी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम 37 ओवरों में 116 रन पर सिमट गई थी। जवाबी पारी में बांग्लादेश ने इस टारगेट को 22वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने किया लचर प्रदर्शन
बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि उसके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। शुरुआत से ही पाकिस्तानी बल्लेबाज दबाव में नजर आए। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अपना खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। वहीं, उनके जोड़ीदार शाहजेब खान भी डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मुहम्मद रियाज़ुल्लाह (28 रन, 65 गेंद) और साद बेग (18 रन, 41 गेंद) ने मोर्चा संभालने की कोशिश की। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। फरहान यूसुफ ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। पाकिस्तान के कुल चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को पार करने में सफल हो पाए। यही वजह रही कि मेन इन ग्रीन 37 ओवरों में 116 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की ओर इकबाल हुसैन एमोन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 7 ओवरों के स्पेल में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
अजीजुल हकीम ने खेली कप्तानी पारी
टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। 20 के स्कोर बांग्लादेश को पहला झटका लगा था। जवाद अबरार (17) भी ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। लेकिन इसके बाद अजीजुल हकीम और मोहम्मद शिहाब जेम्स ने तीसरे विकेट के लिए 58 रन की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई। जेम्स 26 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अजीजुल हकीम नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर लौटे। बांग्लादेश ने 23वें ओवर में 3 विकेट गंवाकर टारगेट को हासिल कर लिया था।
बांग्लादेश की टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। अब फाइनल मुकाबले में उसका सामना टीम इंडिया से होगा। भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मैच 8 दिसंबर को खेला जाना है।