Bangladesh vs Nepal, 37th Match : बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में नेपाल को 21 रन से हरा दिया और इसके साथ ही उनका सुपर-8 में स्थान भी पक्का हो गया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 106 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि जवाब में नेपाल को उन्होंने 19.2 ओवर में सिर्फ 85 रन ही बनाने दिए और अगले राउंड में जगह बना ली। बांग्लादेश की इस जीत का मतलब है कि नीदरलैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अगर नीदरलैंड अपना आखिरी मैच जीत भी ले तब भी वो आगे नहीं जा पाएंगे।
नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो एकदम सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश ने सिर्फ 30 रन तक 4 विकेट गंवा दिए। टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक हर कोई फ्लॉप रहा। एक भी बल्लेबाज ऐसा नहीं रहा जो लंबी पारी खेल पाया हो। शाकिब अल हसन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। हालांकि टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही और इसी वजह से 106 रन पर सिमट गई। नेपाल की तरफ से चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। संदीप लामिचाने को भी दो विकेट मिले।
मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन ने नेपाल को किया ढेर
टार्गेट का पीछा करने उतरी नेपाल भी अपने विकेट लगातार गंवाती रही और सिर्फ 26 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी। हालांकि इसके बाद कुशल मल्ला और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने छठे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर एक उम्मीद जगा दी थी। मल्ला ने 27 और दीपेंद्र ने 25 रन बनाए। हालांकि इनके आउट होने के बाद नेपाल की हार सुनिश्चित हो गई। बांग्लादेश की तरफ से तंजीम हसन शाकिब ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 2 मेडन रखते हुए सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने भी 4 ओवर में 1 मेडन डालते हुए सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट लिए। बांग्लादेश की टीम इस जीत के साथ ही अगले राउंड में भी पहुंच चुकी है।