10 साल बाद T20 World Cup में मिली जीत, कप्तान के निकले आंसू; खास रहा 100वां मैच  

निगार सुल्ताना बांग्लादेश की जीत के बाद भावुक हो गईं (Photo Credit: Getty Images, X/@ICC)
निगार सुल्ताना बांग्लादेश की जीत के बाद भावुक हो गईं (Photo Credit: Getty Images, X/@ICC)

Bangladesh women captain Nigar Sultana emotional after 1st win since 2014 in T20 World Cup: बांग्लादेश के लिए इस बार का महिला टी20 वर्ल्ड कप काफी उथल-पुथल वाला रहा। इसके पीछे बड़ी वजह टूर्नामेंट का उनके देश से यूएई शिफ्ट होना रहा। हालांकि, बांग्लादेश महिला टीम ने इस बात का फर्क नहीं पड़ने दिया और अपने पहले ही मैच में स्कॉटलैंड को हराकर टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण का जबरदस्त आगाज किया है। यह जीत बांग्लादेश के लिए और भी खास है, क्योंकि पूरे 10 साल बाद बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप में किसी टीम को हराया है। बांग्लादेश को अपनी आखिरी जीत 2014 के संस्करण में मिली थी और तब से उन्हें निराश ही होना पड़ा है। इसी वजह से जब बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया तो टीम की कप्तान निगार सुल्ताना भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू देखे जा सकते थे।

बांग्लादेश की जीत के बाद निगार सुल्ताना के निकले आंसू

दरअसल, बांग्लादेश टीम लंबे समय से महिला टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीत पा रही थी। इसी वजह से जब स्कॉटलैंड को उन्होंने हराया तो फिर सभी खिलाड़ियों की खुशी ठिकाना नहीं रहा। वहीं निगार सुल्ताना मैदान पर ही भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू नजर आए। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि यह निगार का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच भी था, जो अब जीत के कारण और भी खास बन गया।

स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में निगार सुल्ताना ने बल्लेबाजी के दौरान 18 गेंद पर 18 रन की पारी खेली। वहीं अगर उनके करियर की बात करें तो 100 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 1962 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और आठ अर्धशतक भी आए हैं।

बांग्लादेश ने जीत के साथ किया आगाज

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में ग्रुप बी में शामिल बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टक्कर शारजाह में हुई। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 119/7 का स्कोर बनाया, जिसमें शोभना मोस्ट्री ने सबसे ज्यादा 36 रन का योगदान दिया। स्कॉटलैंड की तरफ से सस्किया होर्ले ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की टीम साराह ब्राइस की 49 रन की नाबाद पारी के बावजूद 103/7 का ही स्कोर बना पाई और मैच 16 रन से हार गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications