बांग्लादेश को श्रीलंका (BAN vs SL) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टीम के नए चीफ सेलेक्टर गाजी अशरफ हुसैन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश को इस तरह से हार मिली है। इसी वजह से जो भी बड़ी कमियां टीम में हैं उसे दूर करना होगा। अशरफ के मुताबिक उनकी टीम स्पोर्टिंग विकेट पर खेलना चाहती थी, ताकि विदेशों में उन्हें ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका मिले।
चटगांव में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 192 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली थी। 511 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल के आखिरी दिन बांग्लादेश की पारी ज्यादा देर नहीं टिकी और सिर्फ 318 रन बनाकर सभी खिलाड़ी आउट हो गए। इसके साथ ही श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बांग्लादेश का सफाया कर दिया।
बांग्लादेश टीम में काफी कमियां हैं - चीफ सेलेक्टर
बांग्लादेश के नए चीफ सेलेक्टर गाजी अशरफ हुसैन ने टीम को मिली इस हार को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
टेस्ट सीरीज में हमारा परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रहा। हम चाहते थे कि हमारी टीम थोड़ा और मुकाबला करती। हम स्पोर्टिंग विकेट पर खेलना चाहते थे, क्योंकि हमें विदेशों में काफी सारा टेस्ट खेलना है। हम अपने स्ट्रेंथ और वीकनेस को जानना चाहते थे और इसी वजह से इस तरह की विकेट तैयार की गईं। हालांकि हमारा परफॉर्मेंस काफी खराब रहा। जिस तरह से हम आउट हुए वो अच्छा नहीं था। कई सारे बल्लेबाज तो ऐसे थे जो टेस्ट मैचों के लिहाज से बल्लेबाजी कर ही नहीं रहे थे। ये पहली सीरीज नहीं है, जिसमें ऐसा कुछ हुआ हो। मेरे हिसाब से ये लगातार हो रहा है। हमें इस चीज को गंभीरता से लेना होगा। टीम में काफी कमियां हैं और इसे दूर करना होगा। जो लोग इसके जिम्मेदार हैं उन्हें जरुरी कदम उठाना चाहिए।