बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने देश में कोरोना वैक्सीन आने के तुरंत बाद इसे खरीदने का निर्णय लिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड वहां के किसी लोकल फर्म से वैक्सीन खरीदेगी क्योंकि सरकार के नियमों के मुताबिक वैक्सीन आने में देरी हो सकती है। बांग्लादेश की सरकार वहां की लोकल फार्मास्युटिकल सप्लायर बेक्सिमको के जरिये भारत की सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया से वैक्सीन आयात करेगी।
बांग्लादेश में जनवरी के अंत में कोविशिल्ड वैक्सीन आने की उम्मीद है। सरकार की योजना के अनुसार, खेल संघों और संगठनों को कोविशिल्ड के आने के बाद दूसरे या तीसरे महीने से अपने संबंधित राष्ट्रीय स्तर के एथलीटों के लिए टीके प्राप्त होने की उम्मीद है। हालांकि, बीसीबी इंतजार करने के लिए तैयार नहीं है कि लंबे समय से उन्हें एक जाम-पैक अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर मिला है। बोर्ड ने इसके बजाय फार्मा कंपनी से वैक्सीन का स्रोत तय किया है, जिसके प्रबंध निदेशक संयोगवश बीसीबी प्रमुख नजमुल हसन हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम प्राथमिकता में होगी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टीका खरीदने के बाद टीम के खिलाड़ियों को प्राथमिकता में रखते हुए अम्पायरों, मैच रेफरी और घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों का टीकाकरण भी करेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी टीम लम्बे समय से नहीं खेली है, ऐसे में टीकाकरण करते हुए कोरोना का खतरा खत्म करने का प्रयास बीसीबी करेगा। देखना होगा कि उनकी टीम का टीकाकरण कब तक पूरा होता है।
बांग्लादेश में वेस्टइंडीज की टीम इस माह खेलने के लिए आएगी। हालांकि कई विंडीज खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस लिया है। ऐसे में कुछ नए खिलाड़ी मैदान पर नजर आएँगे। पिछले 8 से 10 माह से बांग्लादेश की टीम किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीरीज में नहीं खेली है। कई सीरीज रद्द भी हुई है।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने हाल ही में घरेलू टी20 टूर्नामेंट बंगबंधु टी20 टूर्नामेंट खेला है। इसके अलावा उनका एक ट्रेनिंग कैम्प भी लगाया गया था।