केन्द्रीय अनुबंध शर्तों का उल्लंघन करने के कारण बांग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन को जवाब देना पड़ेगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन पर कोई लीगल एक्शन नहीं लेने का फैसला लिया है लेकिन कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब माँगा जाएगा। टीम का टाइटल स्पोंसर की प्रतिद्वंद्वी कम्पनी से प्रयोजन करार करने वाले शाकिब पर बीसीबी ने कार्रवाई करने का मन बनाया था।
शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम की पूर्व स्पोंसर कम्पनी ग्रीनफोन से प्रयोजन करार किया था। उस समय पूरी टीम हड़ताल पर थी और शाकिब उनमें प्रमुख थे। यह अनुबंध बीसीबी के साथ हुए केन्द्रीय करार की शर्तों का उल्लंघन करता है इसलिए शाकिब अल हसन पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई थी। हालांकि बीसीबी सीईओ ने उन पर क़ानूनी कार्रवाई करने की बात कही है लेकिन नोटिस से वे फिर भी नहीं बच पाएंगे। उन्होंने कितनी राशि में ग्रीनफोन कम्पनी के साथ करार किया, इसके बारे में नहीं बताया गया है।
यह भी पढ़ें:बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई ने दिया डे-नाइट टेस्ट मैच का प्रस्ताव
इससे पहले बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने शाकिब के करार को लेकर कहा था कि इससे बोर्ड के केन्द्रीय अनुबंध को वित्तीय नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि इस वक्त बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का टाइटल स्पोंसर रॉबी है और यह ग्रीनफोन की प्रतिद्वंद्वी कम्पनी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के केन्द्रीय अनुबंध के तहत खिलाड़ी बिना इजाजत इस तरह का कोई करार साइन नहीं कर सकते। ग्रीनफोन ने टाइटल स्पोंसर के लिए बिड में भाग नहीं लिया था लेकिन इसके बाद भी खिलाड़ियों तक पहुँचने में सफल रहने की वजह से बीसीबी को कई करोड़ रुपयों का नुकसान होने की बात भी सामने आई है।
भारत दौरे पर बांग्लादेश की टीम को तीन टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और शाकिब अल हसन उनके मुख्य खिलाड़ी हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं