Hindi Cricket News: बांग्लादेश क्रिकेटरों की हड़ताल खत्म हुई

बांग्लादेश क्रिकेट टीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश क्रिकेटरों की हड़ताल खत्म हो गई है। इस हड़ताल का नेतृत्व कर रहे बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया। बांग्लादेश बोर्ड द्वारा खिलाड़ियों की लगभग सभी मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद उन्होंने ये फैसला लिया। हालांकि उन्होंने कहा है कि खिलाड़ी पूरी तरह से तभी संतुष्ट होंगे, जब उनकी सभी मांगों पर पूरी तरह गौर किया जाएगा।

Ad

शाकिब ने कहा कि बोर्ड के साथ हमारी मीटिंग काफी अच्छी रही। उन्होंने और सभी डायरेक्टरों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हमारी सभी मांगे पूरी कर दी जाएंगी। उनके इस आश्वासन के बाद हम अब नेशनल क्रिकेट लीग में खेलना शुरु कर देंगे। इसके अलावा भारत दौरे के लिए हम ट्रेनिंग कैंप में भी हिस्सा लेंगे। शाकिब ने आगे कहा कि हम वर्तमान खिलाड़ियों में से एक प्रतिनिधि चाहते हैं ताकि हमारी समस्याओं को बोर्ड के सामने नियमित तौर पर रखा जा सके। ये खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा होगा। वो इस बात पर सहमत हो गए हैं और जब सभी खिलाड़ी उपस्थिति रहेंगे, तब चुनाव होगा।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने खिलाड़ियों की हड़ताल को एक साजिश बताया

आपको बता दें कि सोमवार को शाकिब अल हसन, महमदुल्लाह, मुशफिकर रहीम जैसे खिलाड़ियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वो क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं बांग्लादेशी खिलाड़ियों की इस हड़ताल से बांग्लादेश के आगामी भारत दौरे पर भी संकट मंडरा रहा था। हालांकि बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बांग्लादेश दौरे को लेकर पूरा भरोसा जताया था।

आपको बता दें कि बांग्लादेश को नवंबर में भारत में तीन टी-20 मैच और दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत दौरे पर आना है। अगर बांग्लादेश के खिलाड़ी और बोर्ड के बीच मसलों का समाधान नहीं होता तो उनके भारत दौरे पर संशय हो सकता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications