BAN vs PAK 2nd T20I: पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है लेकिन यहां पर उसका शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। मीरपुर में खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान को बांग्लादेश ने लगातार दूसरे मैच में हराया और 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 133 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तानी टीम 19.2 ओवर में 125 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। इस तरह बांग्लादेश ने 8 रन से मुकाबला अपने नाम किया। यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ एक से अधिक मैचों की टी20 सीरीज में पहले जीत है।जाकिर अली और मेहदी हसन ने बांग्लादेश को पहुंचाया चुनौतीपूर्ण स्कोर तकटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पावरप्ले में ही अपने चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। इस दौरान मोहम्मद नईम ने 3 और कप्तान लिटन दास ने 8 रन बनाए। वहीं तौहीद हृदय अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि परवेज होसैन के बल्ले से 13 रन आए। यहां से जाकिर अली और महेदी हसन ने अर्धशतकीय साझेदारी की तथा स्कोर को 81 तक पहुंचाया। महेदी ने 25 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। इसके बाद फिर से विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और आखिरी में जाकिर भी आउट हो गए। उनके बल्ले से 48 गेंदों में 55 रन आए, जिसमें एक चौका और पांच छक्के शामिल रहे। पाकिस्तान की तरफ से अब्बास अफरीदी, अहमद दानियाल और सलमान मिर्जा ने दो-दो विकेट लिए।टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद फहीम अशरफ ने किया संघर्षलक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की हालत भी शुरुआत से ही खराब हो गई और टीम ने पावरप्ले में 17/5 का स्कोर बनाया। शुरूआती पांच बल्लेबाजों में दो का खाता नहीं खुला, जबकि तीन सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद नवाज भी बिना कोई रन बनाए 30 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हो गए। खुशदिल शाह भी 13 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, एक छोर से फहीम अशरफ ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा। फहीम ने 32 गेंदों में 51 रन बनाए लेकिन फिर वह भी 121 के स्कोर पर आउट हो गए। आखिरी ओवर में 13 रन जीत के लिए चाहिए थे और अहमद दानियाल (17) ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया लेकिन अगली ही गेंद पर बड़े हिट के प्रयास में आउट हो गए। इस तरह पाकिस्तान की पारी समाप्त हो गई। बांग्लादेश की तरफ से शोरीफुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।