Bangladesh Beat West Indies In First T20I : वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। इस मैच को बांग्लादेश ने 7 रन से अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 140 रन पर ही सिमट गई। रोवमेन पॉवेल ने 35 गेंद पर 60 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
वेस्टइंडीज के कप्तान ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि कप्तान लिट्टन दास खाता भी नहीं खोल पाए और इसी वजह से 15 रन तक दो विकेट टीम के गिर गए। इसके बाद सौम्य सरकार ने पारी को संभाला। उन्होंने 32 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रनों की शानदार पारी खेली।
निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन योगदान दिया। जाकेर अली ने 27 गेंद पर 27 और मेहदी हसन ने 24 गेंद पर नाबाद 26 रन बना। जबकि शमीम हुसैन ने भी 13 गेंद पर 27 रनों की धुआंधार पारी खेली और इसी वजह से टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन और ओबेद मैकॉय ने 2-2 विकेट लिए।
रोवमेन पॉवेल की धुआंधार पारी के बावजूद टीम को मिली हार
टार्गेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र 38 रन तक ही आधी टीम पवेलियन लौट गई। टॉप ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। जब ऐसा लगा कि कैरेबियाई टीम एकतरफा मुकाबला हार जाएगी और 100 रन बनाना भी मुश्किल होगा तब कप्तान रोवमेन पॉवेल ने विस्फोटक पारी खेल अकेले दम पर मैच में रोमांच पैदा कर दिया। उन्होंने 35 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 रनों की जबरदस्त पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम को नहीं जीत दिला पाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने सिर्फ 13 रन देकर 6 विकेट लिए।