बांग्लादेश ने श्रीलंका दौरे पर गंवाई वनडे सीरीज, टेस्ट मुकाबलों में दिखाया दमदार खेल 

चमीका गुनसेकरा ने पारी में 9 विकेट चटकाए
चमीका गुनसेकरा ने पारी में 9 विकेट चटकाए

बांग्लादेश की इमर्जिंग टीम ने श्रीलंका का दौरा (Bangladesh Emerging in Sri Lanka) किया और दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और उसके बाद 2 टेस्ट मैचों की अनाधिकारिक सीरीज हुई। 17 से 22 अक्टूबर के बीच खेली गई वनडे सीरीज में श्रीलंका ने 2-1 से जीत दर्ज की, जबकि उसके बाद खेले गए दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे।

आइये नजर डालते हैं सभी मुकाबलों के हार पर :

17 अक्टूबर को खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका ने DLS से 99 रनों के अंतर से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने 48.1 ओवर में 245/8 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 38 ओवर में ही 152 के स्कोर पर ढेर हो गई।

19 अक्टूबर को दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने DLS की मदद से 21 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-1 की बराबरी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 297/7 का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश ने 36 ओवर में 200/2 का स्कोर बना लिया था लेकिन फिर आगे खेल संभव नहीं हुआ और टीम DLS के आधार पर विजेता घोषित कर दी गई।

22 अक्टूबर को तीसरे और निर्णायक मैच में श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज 2-1 से अपने नाम की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 223 रन बनाये, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 31.2 ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाते हुए जीत हासिल की।

25 से 28 अक्टूबर के बीच खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी 501/9 के स्कोर पर घोषित की, जवाब में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 298/7 का स्कोर पर घोषित की। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 147/9 का स्कोर बनाया और 351 का लक्ष्य रखा, लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने 69/5 का स्कोर बनाया। इस तरह मुकाबला ड्रॉ रहा।

31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट भी ड्रॉ रहा। पहले खेलते हुए बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 251 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से चमीका गुनसेकरा ने 9 विकेट झटके। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 261 के स्कोर पर सिमट गई। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 149/2 का स्कोर बनाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now