वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खराब बल्लेबाजी के बाद बांग्लादेश के हेड कोच ने अपने बल्लेबाजों पर साधा निशाना

Neeraj
New Zealand v Bangladesh - 2nd Test: Day 3
New Zealand v Bangladesh - 2nd Test: Day 3

वेस्टइंडीज दौरे पर चल रही टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी है। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेश की टीम 234 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टीम के हेड कोच रसेल डॉमिंगो (Russell Domingo) ने अपने बल्लेबाजों पर सवाल खड़े किए हैं। डॉमिंगो का कहना है कि उनके बल्लेबाज लगातार निराश कर रहे हैं और अब उनसे गंभीर सवाल करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा,

Ad
हमने अच्छा नहीं किया। गेंद और बल्ले दोनों से गंभीर सवाल हैं। यह 250 पर ऑल आउट होने वाली विकेट नहीं थी। यदि अंत में 30 रनों की साझेदारी नहीं हुई होती तो हम 190 पर ही सिमट जाते। बल्ले से हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वेस्टइंडीज हमें दिखा रहा है कि क्यों वह हमसे अच्छे हैं। उनके पास एक ऐसा व्यक्ति है जिसने शतक लगाया है और वे बड़ा स्कोर बनाने वाले हैं क्योंकि वे साझेदारियां करने में सफल हो रहे हैं। उन्होंने लंबे समय बल्लेबाजी की है और हमें दिखाया है कि यह कैसे किया जाना चाहिए।

बांग्लादेश के अधिकतर बल्लेबाजों ने किया निराश

बांग्लादेश ने 41 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था और इसके बाद 138 के स्कोर तक उनके छह विकेट गिर चुके थे। टीम किसी तरह 234 के स्कोर तक पहुंची थी। बल्लेबाजों की बात करें तो लिटन दास ने सबसे अधिक 53 रन बनाए और उनके अलावा ओपनर तमीम इकबाल ने भी 46 रनों का योगदान दिया था। इन दो बल्लेबाजों के अलावा अन्य सभी ने निराश किया। अंत में एबादत होसैन ने नाबाद 21 और शोरिफुल इस्लाम ने 26 रन बनाते हुए अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाने का काम किया था।

सीरीज के पहले टेस्ट में भी बांग्लादेश की टीम दोनों पारियों में 250 का आंकड़ा नहीं छू सकी थी। पहले टेस्ट की पहली पारी में तो वे केवल 103 के स्कोर पर ही सिमट गए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications