5 teams no wins against India Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है। पिछले दो संस्करण में से एक में टीम इंडिया ने चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की थी, जबकि पिछली बार उपविजेता रही थी। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का प्रयास खिताब पर कब्जा जमाने का होगा। टीम इंडिया ग्रुप ए में शामिल है, जिसमें उसके साथ बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड भी हैं। भारत को अपना पहला मैच 20 फरवरी यानी आज बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। रोहित शर्मा की टीम अपने सभी ग्रुप मैच दुबई में खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ टीमों के खिलाफ बहुत ही शानदार है। ये टीमें एक भी मैच में भारत को हराने में कामयाब नहीं हो पाई हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 5 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ एक भी जीत हासिल नहीं हुई है।
5. जिम्बाब्वे
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और जिम्बाब्वे की टक्कर एक ही बार हुई है और इस मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288/6 का स्कोर बनाया था, जवाब में जिम्बाब्वे 274/8 का ही स्कोर बना पाई थी और 14 रनों से लक्ष्य से दूर रह गई थी।
4. बांग्लादेश
बांग्लादेश भी भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं हरा पाया है और ऐसे में उसका प्रयास इस बार अपनी पहली जीत का होगा। इन दोनों टीमों के बीच टक्कर साल 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में हुई थी और उसमें भारत ने जीत हासिल की थी।
3. केन्या
केन्या की टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है लेकिन उसने 2000 और 2004 के संस्करण में हिस्सा लिया था। इस दौरान उसका भारत के खिलाफ भी मुकाबला हुआ लेकिन दोनों ही बार टीम को निराशा ही हाथ लगी। केन्या को पहले मैच में 8 विकेट और दूसरे में 98 रनों से हार मिली।
2. इंग्लैंड
इस लिस्ट में इंग्लैंड का नाम भी शामिल है। इंग्लिश टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को कभी नहीं हरा पाई है। इन दोनों टीमों की टक्कर 3 बार हुई है लेकिन इग्लैंड को हमेशा ही हार का सामना करना पड़ा है। 2013 के संस्करण में भारत ने इंग्लैंड को फाइनल में हराकर खिताब जीता था।
1. दक्षिण अफ्रीका
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल दक्षिण अफ्रीका भी अब तक टूर्नामेंट में भारत को एक भी बार नहीं हरा पाया है। इन दोनों ही टीमों के बीच अब तक 4 मैच हुए हैं और भारत ने सभी में जीत हासिल की है।