बांग्लादेश टीम की बढ़ी मुश्किलें! भारत दौरे से पहले दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

खालिद महमूद ने दिया इस्तीफा (Photo Credit - @Sportsglory01/@saifahmed75)
खालिद महमूद ने दिया इस्तीफा (Photo Credit - @Sportsglory01/@saifahmed75)

Khaled Mahmud steps down as BCB director : बांग्लादेश में पिछले काफी समय से उथल-पुथल मचा हुआ है। वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को विरोध प्रदर्शन के चलते देश छोड़कर भागना पड़ा। उनके खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुआ। इस वक्त बांग्लादेश में माहौल उतना अच्छा नहीं है। सरकार बदलने के बाद कई सारी चीजों में बदलाव हुआ है और इसका असर क्रिकेट पर भी पड़ा है। टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर मर्डर का केस दर्ज हुआ है और अब बांग्लादेश टीम के डायरेक्टर पर भी इसकी गाज गिरी है। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश के लिए यह चीज अच्छी नहीं कही जा सकती है।

खालिद महमूद कई सालों से थे बांग्लादेश क्रिकेट का हिस्सा

खालिद महमूद की अगर बात करें तो उन्होंने 2013 में गाजी अशरफ हुसैन के खिलाफ चुनाव जीता था। इसके बाद उन्होंने तीन टर्म तक इस पोजिशन पर अपनी सेवा दी लेकिन अब उन्हें समय से पहले ही इस्तीफा देना पड़ा है। बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद प्रेसिडेंट नजमुल हसन को भी अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था और अब टीम के डायरेक्टर खालिद महमूद भी इसका शिकार बने हैं। महमूद ने कई सालों तक बीसीबी के गेम डेवलपमेंट चेयरमैन पद पर भी काम किया। उनके कार्यकाल के दौरान ही बांग्लादेश की अंडर-19 टीम ने 2020 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके अलावा वो बांग्लादेश टीम के अंतरिम हेड कोच और टीम मैनेजर भी रहे थे।

शाकिब अल हसन पर भी लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

आपको बता दें कि बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन के ऊपर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। शायद इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद वो पाकिस्तान से सीधा इंग्लैंड निकल गए। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हाल ही में उनके घर में जाकर टेस्ट सीरीज में मात दी है और इसके बाद उनके प्लेयर्स का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। बांग्लादेश टीम के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राना का कहना है कि भारत दौरे के लिए भी उनकी टीम पूरी तह से तैयार है। उन्होंने कहा कि जो भी टीम अच्छा खेलेगी, उसे जीत मिलेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now