पड़ोसी देश के हाथों से फिसलेगी प्रमुख टूर्नामेंट की मेजबानी! जानें कब ICC लेगी फैसला, किस देश में हो सकता है आयोजन?

Neeraj
New Zealand v India - ICC Women
वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

Womens T20 World Cup 2024 may be Shifted from Bangladesh: बांग्लादेश में अवामी लीग की सरकार का तख्ता पलट होने के बाद भी हालात अभी तक सामान्य नहीं हुए हैं। इस वजह से अक्टूबर में बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें, तो बांग्लादेश के मौजूदा हालातों को देखते हुए, पूरी उम्मीद है कि उसके हाथ से इस प्रमुख टूर्नामेंट की मेजबानी छीन जाएगी। आईसीसी ने बीसीबी से सम्पर्क साधा है और उसे एक तय सीमा दे दी है। इसके बाद ही आईसीसी टूर्नामेंट को शिफ्ट करने को लेकर अपना फैसला सुनाएगी।

आईसीसी ने बांग्लादेश को दिया 20 अगस्त तक का समय

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को अपना आखिरी फैसला सुनाने से पहले पांच दिन का और समय मांगा है। आईसीसी इससे पहले इस ममले पर 15 अगस्त को फैसला सुनाने वाली थी, लेकिन उसने बीसीबी की मांग को स्वीकार कर लिया है। अब 20 अगस्त को आईसीसी की होने वाली ऑनलाइन मीटिंग पर इस मुद्दे पर चर्चा होगी।

बीसीबी की कोशिश हर हाल में महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने की है। इसके लिए उसने सेना प्रमुख को पत्र लिखकर सुरक्षा के लिए मदद भी मांगी थी। इसके अलावा बीसीबी द्वारा और कोई भी कदम नहीं उठाया गया था। माना जा रहा है कि आईसीसी अब 20 अगस्त को इस टूर्नामेंट को शिफ्ट करने को लेकर अपना फैसला सुना सकती है।

बांग्लादेश के हाथों से मेजबानी फिसलने पर इस देश में होगा टूर्नामेंट का आयोजन

बांग्लादेश के हाथों से मेजबानी छीनने पर इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करवाया जा सकता है, क्योंकि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले से ही टूर्नामेंट की मेजबानी करने से साफ मना कर दिया है। वहीं, श्रीलंका में मानसून को देखते हुए टूर्नामेंट को वहां नहीं करवाया जा सकता।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 कब खेला जाएगा?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर को इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी, जबकि इसका समापन 20 अक्टूबर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा। टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now