बांग्लादेश के इस क्रिकेटर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को दिया बल्ला, सामने आया वीडियो

India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty
मेहदी हसन मिराज ने दिया अपना बल्ला

Mehidy Hasan Miraz Gifts Bat To Virat Kohli And Rohit Sharma : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-0 से जबरदस्त जीत हासिल की। भारत की तरफ से कई बेहतरीन परफॉर्मेंस इस मैच में देखने को मिले। वहीं मैच के बाद बांग्लादेश के स्पिन ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को अपना बल्ला दिया। मिराज ने इसके जरिए विराट और रोहित से अपनी कपंनी के बल्ले का प्रमोशन करवाया।

Ad

दरअसल बांग्लादेश में मेहदी हसन मिराज की बैट की फैक्ट्री है। वो इसमें बल्ले बनाते हैं। उन्होंने अपनी इसी कंपन्नी का बल्ला विराट कोहली और रोहित शर्मा को दिया। दोनों के साथ मिराज ने एक वीडियो भी शूट करवाया। विराट कोहली ने इस दौरान मेहदी हसन मिराज के बल्ले को लेकर कहा,

यह बहुत अच्छा बैट है। मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं। ऐसे ही अच्छे काम करते रहिए। आप लोग बहुत अच्छे बैट बना रहे हो और ऐसे ही बनाते रहो। सब क्रिकेटर लोग को अच्छी क्वालिटी का सामान दो।
Ad

रोहित शर्मा ने की मेहदी हसन मिराज के बल्ले की तारीफ

रोहित शर्मा ने भी मेहदी हसन मिराज के बल्ले की काफी तारीफ की। उन्होंने वीडियो में कहा,

मैं मेहदी को बहुत टाइम से जानता हूं। ये बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं। मुझे इनके ऊपर काफी गर्व है कि इन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ अपनी बैट कंपनी की शुरूआत की है। मैं इन्हें शुभकामनाएं देता हूं। भगवान इन्हें सफल बनाए। उम्मीद करता हूं कि इनकी कंपनी काफी आगे तक जाएगी।
Ad

मेहदी हसन मिराज का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है

मेहदी हसन मिराज की अगर बात करें तो बांग्लादेश के लिए उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक टीम के लिए 47 टेस्ट, 97 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। मिराज ने टेस्ट मैचों में 1689 रन बनाए हैं। जबकि वनडे में उनके नाम 1331 रन और टी20 इंटरनेशनल में 248 रन वो बना चुके हैं। जहां तक विकेटों का सवाल है तो मिराज ने टेस्ट में 183, वनडे में 106 और टी20 इंटरनेशनल में 13 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications