पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, 15 वर्षीय खिलाड़ी को मिली जगह 

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को T20I सीरीज में हराकर इतिहास रचा था
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को T20I सीरीज में हराकर इतिहास रचा था

बांग्लादेश ने पाकिस्तान (BAN-W vs PAK-W)के खिलाफ 3 मैचों की T20I सीरीज में जबरदस्त खेल दिखाया और अब बारी वनडे सीरीज की है। 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए मेजबान बांग्लादेश ने अपनी टीम घोषित कर दी है और स्क्वाड में दो नए चेहरों को जगह मिली है। युवा बल्लेबाज सुमैया अख्तर और अनकैप्ड ऑफ स्पिन गेंदबाज निशिता अख्तर को टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी ही बहुत युवा हैं।

18 वर्षीय सुमैया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे T20I में अपना अंतररास्ट्रीय डेब्यू किया था लेकिन अभी तक उनका वनडे फॉर्मेट में डेब्यू नहीं हुआ है। हालाँकि, अपने डेब्यू T20I में उनका बल्ला कुछ कमाल नहीं कर पाया था और वो 3 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गईं थी। वहीं, 15 वर्षीय निशिता को अभी तक बांग्लादेश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

बांग्लादेश ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज भारत के खिलाफ खेली थी और उस स्क्वाड में शामिल अनुभवी ऑलराउंडर लता मंडल को पाकिस्तान के खिलाफ घोषित हुई टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

आगामी वनडे सीरीज आईसीसी विमेंस चैंपियन 2022-25 का हिस्सा है। मौजूदा समय में बांग्लादेश की टीम नौ मुकाबलों में सिर्फ एक जीत के साथ नौवें स्थान पर काबिज है, जबकि पाकिस्तान 12 मैचों में छह जीत के साथ छठे स्थान पर है।

सीरीज का आगाज 4 नवंबर से होगा। दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः 7 और 10 नवंबर को खेला जायेगा। तीनों ही मैच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जायेंगे। बांग्लादेश ने T20I मैचों में जबरदस्त खेल दिखाते हुए, पाकिस्तान के खिलाफ पहली सीरीज जीत दर्ज की थी। ऐसे में उनका आत्मविश्वास काफी ज्यादा होगा और वनडे मुकाबलों में भी अच्छा करने का प्रयास करेगी।

पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान और विकेटकीपर), फरगना हक, शोभना मोस्त्री, मुर्शिदा खातून, शमीमा सुल्ताना, दिशा बिस्वास, राबेया खान, रितु मोनी, सुल्ताना खातून, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर, संजीदा अख्तर मेघला, सुमैया अख्तर, निशिता अख्तर

स्टैंडबाई : सलमा खातून, शोरीफा खातून, शरमीन अख्तर

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now