अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, स्टार ऑलराउंडर की वापसी

Bangladesh v England - 3rd One Day International
Bangladesh v England - 3rd One Day International

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की वापसी हुई है। इंजरी की वजह से वो अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। तमीम इकबाल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

बांग्लादेश का परफॉर्मेंस हाल ही में लिमिटेड ओवर्स सीरीज में काफी अच्छा रहा है। आयरलैंड और इंडिया के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। अपने इस फॉर्म को वो इस सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेंगे। वनडे सीरीज के बाद बांग्लादेश को टी20 सीरीज भी खेलना है।

बांग्लादेश टीम में लिट्टन दास, मुशफिकुर रहीम, तैजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नईम शेख और हसन महमूद जैसे खिलाड़ी हैं। सीरीज का पहला मैच 5 जुलाई को चटोग्राम, दूसरा मैच 8 जुलाई और तीसरा मैच 11 जुलाई को खेला जाएगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की पूरी टीम

तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शन्टो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, तौहीद हिरदॉय, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, एबादत हुसैन चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, अफीफ हुसैन ध्रुबो और नईम शेख।

आपको बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच का भी आयोजन हुआ था। बांग्लादेश ने ढाका में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान को 546 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है और 21वीं शताब्दी में कोई भी टीम इतने बड़े अंतर से जीत हासिल नहीं कर पाई है। खेल के चौथे दिन 662 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 115 रन पर ही सिमट गई। इसके साथ ही बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now