वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए बांग्लादेश की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है और टीम में तमीम इक़बाल की चोट के बाद वापसी हुई है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम में लौटने वाले शाकिब अल हसन भी एकदिवसीय टीम में लौट गए हैं। गौरतलब है कि एशिया कप में चोटिल होने के कारण शाकिब और तमीम को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय सीरीज में टीम में शामिल नहीं किया गया था।
मशरफे मोर्तज़ा की कप्तानी वाली इस टीम में से नजमुल होसैन शंटो और फज़ल महमूद को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और इनकी जगह पर ही शाकिब और तमीम को टीम में जगह मिली है। तमीम इसके अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड XI की तरफ से भी 6 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलेंगे।
हालाँकि तमीम इक़बाल और शाकिब के टीम में लौटने से बांग्लादेश की टीम को अंतिम एकादश चुनने में काफी समस्या हो सकती है क्योंकि ऊपरी क्रम में लिटन दास, सौम्य सरकार और इमरुल कायेस भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। बल्लेबाजों में मुशफिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन के अलावा टीम में ऑलराउंडर के तौर पर महमुदुल्लाह और अरिफुल हक़ भी मौजूद हैं।
गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी कप्तान मशरफे मोर्तज़ा के अलावा रूबेल होसैन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, मेहदी हसन मिराज़, नजमुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन और अबू हीदर के ऊपर होगी।
तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर, दूसरा मैच 11 दिसंबर और तीसरा मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा। पहले दो मैच मीरपुर और आखिरी मैच सिलहट में खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम:
मशरफे मोर्तज़ा (कप्तान), तमीम इक़बाल, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, इमरुल कायेस, मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, अरिफुल हक़,रुबेल होसैन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, मेहदी हसन मिराज़, नजमुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन एवं अबू हीदर
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें