ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 1 मार्च से होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बांग्लादेश ने आखिरी वनडे सीरीज वर्ल्ड कप के बाद जुलाई 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी और उस सीरीज में नहीं खेल पाने वाले कप्तान मशरफे मोर्तज़ा की टीम में वापसी हुई है। गौरतलब है कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज कप्तान के तौर पर मोर्तज़ा की आखिरी सीरीज है।
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज खेलने वाली बांग्लादेश की टीम में सात बदलाव किये गए हैं। सौम्य सरकार, अनमोल हक़, मोसद्देक होसैन, सब्बीर रहमान, रुबेल होसैन और तस्कीन अहमद की जगह मशरफे मोर्तज़ा, लिटन दास, नजमुल होसैन, अल-अमीन होसैन और मोहम्मद सैफुद्दीन की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा अफीफ होसैन और मोहम्मद नईम को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है।
यह भी पढ़ें - दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को हराया, क्विंटन डी कॉक की धुआंधार पारी
बांग्लादेश की चयन समिति के अध्यक्ष मिनहाजुल अबेदीन ने कहा," हमने काफी समय पहले वनडे खेला था और इस वजह से इस टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं।" इसके अलावा उन्होंने मशरफे मोर्तज़ा की वापसी पर भी ख़ुशी जताई और कहा कि उनका अनुभव टीम के काफी काम आएगा।
बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 1 मार्च, दूसरा वनडे 3 मार्च और तीसरा वनडे 6 मार्च को खेला जाएगा। यह तीनों मुकाबले सिलहट में खेले जाएंगे। फिलहाल दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट खेला जा रहा है और वनडे सीरीज के बाद दो मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम:
मशरफे मोर्तज़ा (कप्तान), तमीम इक़बाल, नजमुल होसैन, महमुदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, मोहम्मद मिथुन, अफीफ होसैन, मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज़, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, तैजुल इस्लाम, शफीउल इस्लाम, अल-अमीन होसैन और मोहम्मद सैफुद्दीन।